अफवाह फैलायी तो होगी कड़ी कार्रवाई

Strict action will be taken if rumours are spread
अफवाह फैलायी तो होगी कड़ी कार्रवाई
पुलिस की चेतावनी अफवाह फैलायी तो होगी कड़ी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, भंडारा। पिछले कुछ दिनों से राज्य के कुछ जिलों से अफवाह फैलाकर कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में वाट्सएप, फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया एप के जरिए धार्मिक भावनाएं आहत होने संबंधी अफवाह फैलायी गई, तो  संबंधितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। ऐसी कड़ी चेतावनी जिला पुलिस अधीक्षक वसंत जाधव ने दी है। उन्होंने कहा है कि दूसरे राज्य में धार्मिक भावनाओं को आहत करनेवाली घटित घटना का कारण सामने कर महाराष्ट्र राज्य के कुछ जिलों में कानून व्यवस्थाएं हाथ में ली गई। यह सब सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों तथा भावनाओं को उकसाने से हुआ हैं। ऐसी स्थिति जिले में न बने, इसका ध्यान रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। इस लिए सूचना तकनीकी अधिनियम वर्ष 2000 (आईटी एक्ट 2000) का प्रावधान करने का आह्वान जिला पुलिस अधीक्षक वसंत जाधव ने किया है। साथ ही वाट्सएस ग्रुप में आॅनली एडमिन्स का विकल्प सिलेक्ट करें। अफवाह न फैलाए। अफवाह फैलाने पर ग्रुप एडमिन के खिलाफ सर्वप्रथम कार्रवाई होगी। कानून व्यवस्था का पालन करने का आह्वान जिला पुलिस अधीक्षक वसंत जाधव ने किया है।

Created On :   16 Nov 2021 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story