- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- सहायक राजस्व अधिकारी को एसीबी ने 3...
Bhandara News: सहायक राजस्व अधिकारी को एसीबी ने 3 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

- सातबारा में सुधार के लिए की थी मांग
- भंडारा के एन्टी करप्शन ब्यूरो ने की कार्रवाई
Bhanadara News भंडारा एन्टी करप्शन विभाग ने सातबारा में सुधार कर पत्नी का नाम रिकार्ड में चढ़ाने के लिए तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए उपविभागीय अधिकारी कार्यालय के सहायक राजस्व अधिकारी को रंगेहाथ पकड़ा है। यह कार्रवाई मंगलवार, 15 अप्रैल को भंडारा के उपविभागीय अधिकारी कार्यालय में की गई।
पकड़े गए आरोपी का नाम नागपुर के गजानन नगर उमरेड़ रोड निवासी श्रेणी तीन के सहायक राजस्व अधिकारी सुनील होमराज लोहारे (45) बताया गया है। सुनील लोहारे यह तहसील कार्यालय का कर्मचारी है। उसकी उपविभागीय अधिकारी कार्यालय में प्रतिनियुक्ति की गई है। शिकायतकर्ता के नाम पर भंडारा तहसील के ग्राम केसलवाड़ा में खेती है। इस खेती का कुछ हिस्सा वर्ष 2017 में बेचा गया था। इस दौरान शिकायतकर्ता के सातबारा से गलती से उसके पत्नी का नाम हट गया था और दूसरे व्यक्ति का नाम दर्ज हो गया। यह गलती सुधारने के लिए शिकायतकर्ता ने ग्राम केसलवाड़ा के पटवारी के पास आवेदन किया था। जिसके अनुसार यह आवेदन आगे की कार्रवाई के लिए भंडारा के उपविभागीय अधिकारी कार्यालय में पहुंचा। जहां सातबारा पर दर्ज अन्य व्यक्ति का नाम हटाकर पत्नी का नाम चढ़ाने के लिए सुनील लोहारे ने उससे तीन हजार रुपयों की रिश्वत मांगी। जिसकी शिकायत 9 अप्रैल को भंडारा के एन्टी करप्शन विभाग में की गई।
विभाग की टीम ने 11 अप्रैल को जांच पड़ताल के बाद सुनील लोहारे रिश्वत मांग रहा है यह सुनिश्चित किया गया। जिसके बाद एन्टी करप्शन विभाग ने मंगलवार, 15 अप्रैल को सहायक राजस्व अधिकारी सुनील होमराज लोहारे को रंगेहाथ रिश्वत लेते पकड़ा गया। इस मामले में भंडारा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। अब आरोपी के घर की तलाशी ली जा रही हंै। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डा. दिगंबर प्रधान, अपर पुलिस अधीक्षक सचिन कदम, अपर पुलिस अधीक्षक संजय पुरंदरे के मार्गदर्शन में उप अधीक्षक डा.अरुणकुमार लोहार, पुलिस निरीक्षक मयूर चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस हवालदार मिथुन चांदेवार, पुलिस हवालदार अतुल मेश्राम, पुलिस कान्स्टेबल विष्णु वरठी, पुलिस नायक नरेंद्र लाखडे आदि ने की।
Created On :   16 April 2025 3:29 PM IST