Bhandara News: भंडारा में बूचड़खाना ले जाए जा रहे 35 मवेशियों को करवाया मुक्त

भंडारा में बूचड़खाना ले जाए जा रहे 35 मवेशियों को करवाया मुक्त
  • मोहाड़ी और वरठी पुलिस ने की कार्रवाई

‌Bhandaara News मवेशी को कत्तलखाना ले जा रहे ट्रक पर मोहाड़ी व वरठी पुलिस ने कार्रवाई कर कुल 35 मवेशी को बचाया। इन दो अलग-अलग कार्रवाई में पुलिस ने दो ट्रक तथा लाखों का माल जब्त किया गया। इस कार्रवाई दौरान पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

मोहाड़ी थाने का पुलिस दल रात के समय गश्त लगा रहा था। इस दौरान दहेगांव के पास ट्रक क्रमांक एमएच 31 डीएस 7786 रोककर वाहन की तलाश की तो वाहन में मवेशी लदी मिली। पुलिस ने कामठी ग्राम निवासी सय्यद फारूख सय्यद रशिद (35) के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोपी के पास से पुलिस ने दो लाख 10 हजार रुपयों की मवेशी व ट्रक जब्त किया। जब्त मवेशी को गौशाला भेजा गया। आरोपी सय्यद फारूख सय्यद रशिद के खिलाफ मोहाड़ी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है।

इसी तरह से वरठी पुलिस ने जमनी ग्राम में गणेश नगरी परिसर में दस पहिया ट्रक क्रमांक एमएच 40 सीएम 3920 रोककर वाहन की तलाश की। इस दौरान वाहन में कुल 14 गोवंश लदे मिले। पुलिस ने ट्रक जब्त किया। साथ ही आरोपी ट्रक चालक नागपुर के उप्पलवाड़ी हनुमान मंदिर परिसर जावेद बेग मिर्जा समिर बेग (34) तथा गोंदिया जिले के चोरा ग्राम निवासी मजर कमाल (30) के खिलाफ धारा 11 (1) (घ) (च) (झ) जानवर क्रूरता अधिनियम प्रतिबंधक अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सहायक फौजदार ठेंगरी कर रहे हैं।

Created On :   17 April 2025 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story