- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- भंडारा जिले में होगा 452 करोड़ का...
Bhandara News: भंडारा जिले में होगा 452 करोड़ का निवेश, एक हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

- निवेश परिषद में कलेक्टर की उपस्थिति में हुए करार
- जिले के सर्वांगीण विकास के लिए बताया जरूरी
Bhandara News जिले में उद्योग क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए जिला उद्योग केंद्र की ओर से जिला स्तरीय निवेश परिषद का आयोजन जिलाधिकारी डॉ.संजय कोलते की मुख्य उपस्थिति में स्थानीय वी.के.होटल में किया गया। इस परिषद में 40 उद्योग घटकों के लिए कुल 452.15 करोड़ के करार किए गए, इससे जिले में एक हजार 100 लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इस जिला स्तरीय निवेश परिषद का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ. संजय कोलते, सहसंचालक उद्योग गजेंद्र भारती, मेटल एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज सारडा, पोस्ट विभाग के गजेंद्र लोथे की मुख्य उपस्थिति में किया गया।
जिले के सर्वांगीण विकास के लिए नव उद्योजकों को आकर्षित करने तथा जिले के निवेशकों को एक साथ लाना आवश्यक है। जिले के साथ ही राज्य के विकास के लिए इस जिला स्तरीय निवेश परिषद का आयोजन किया गया है, ऐसा बदर ने कहा। सहसंचालक गजेंद्र भारती ने इस परिषद के आयोजन के पीछे की भूमिका स्पष्ट करते हुए कहा कि, नागपुर विभाग में हर जिले में निवेश परिषद संपन्न हुई। जिसके माध्यम से जिले में उद्योग बढ़ाने के लिए सरकार ने पहल की है। जिलाधिकारी डॉ. संजय कोलते ने कहा कि, जिले में उद्योग स्नेही नीति चलाई जा रही है। जिसे लेकर युवा उद्योजक कड़ी मेहनत करने की तैयारी रखें, ऐसी अपील की। निवेश के लिए पर्यटन, कृषि, धान पर प्रक्रिया करने वाले उद्योग, अगरबत्ती, सिल्क, सिंगाड़ा, रेशम पर आधारित उद्योग के क्लस्टर के माध्यम से उद्योग व्यवसाय वृद्धि पर चर्चा हुई।
जिले के मोहाड़ी तहसील के जांब स्थित वीएन्ना डेरी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ सौ करोड़ का करार किया गया। साथ ही इलेक्ट्रोड व्यवसाय, राइस मिल ऍग्रो इंडस्ट्रीज एवं मेटल उद्योग से जुड़े करार किए गए। इस दौरान निवेशकों के लिए सुविधा केंद्र, निवेश प्रोत्साहन एजन्सी के रूप में "एक खिड़की' प्रणाली को अधिकार देने के लिए उद्योग, व्यापार निवेश सुविधा केंद्र कानून पर मार्गदर्शन किया गया। इस निवेश परिषद में जिले के निर्यात क्षमता को लेकर स्नेहल ढोके, पोस्ट विभाग के गजेंद्र लोथे, सिडबी के एमएसएमई क्षेत्र की भूमिका पर तज्ञों ने मार्गदर्शन किया। इस समय जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक हेमंत बदर, उप प्रबंधक गोंडचवर, कौशल विकास सहाय्यक आयुक्त सुधाकर झलके सहित मान्यवर प्रमुखता से उपस्थित थे।
Created On :   16 April 2025 3:16 PM IST