छोटे वेंडरों को प्लेटफार्मों पर खानेपीने की वस्तुएं बेचने की मिले अनुमति - सांसद बारणे

Small vendors should get permission to sell food items on platforms - MP Barne
छोटे वेंडरों को प्लेटफार्मों पर खानेपीने की वस्तुएं बेचने की मिले अनुमति - सांसद बारणे
छोटे वेंडरों को प्लेटफार्मों पर खानेपीने की वस्तुएं बेचने की मिले अनुमति - सांसद बारणे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिवसेना सांसद श्रीरंग बारणे ने लोकसभा में एक बार फिर रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्मों पर वर्षों से खानेपीने की वस्तुओं को बेचकर जीवन यापन कर रहे छोटे वेंडरों की समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह रेलनीति में आवश्यक बदलाव करके छोटे वेंडरों को प्लेटफार्मों पर खानेपीने की वस्तुएं बेचने की अनुमति प्रदान करें।

सांसद बारणे ने इस मांग को उठाते हुए कहा कि रेलनीति के तहत रेलवे स्टेशनों पर कई जरुरतमंद व्यक्तियों को फ्रेश ज्यूस-फल स्टॉल आवंटित किए है ताकि ये अपने परिवार का भरण पोषण कर बच्चों को उचित शिक्षा भी दे सकें, लेकिन वर्तमान रेलनीति ने इन गरीब वेंडरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या पैदा कर दी है। इससे इनकी आय न के बराबर रह गई है जो कि छोटे स्टॉल उनकी जीविका का साधन है।

सांसद बारणे ने कहा कि नई रेलनीति में बड़े वेंडरों का तो ध्यान रखा गया है, लेकिन इनको समाप्त करने की कोशिश की जा रही है। सरकार से आग्रह है कि वह इस समस्या को गंभीरता से ले और छोटे वेंडरों की समस्या का समाधान करें

Created On :   13 March 2020 8:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story