- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- अब गोंडवाना यूनिवर्सिटी में आरंभ...
अब गोंडवाना यूनिवर्सिटी में आरंभ होंगे साइंस के 7 नये स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। गोंडवाना विश्व विद्यालय के तहत गड़चिरोली और चंद्रपुर के विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को अब नागपुर के विश्वविद्यालय में जाकर अपनी स्नातकोत्तर पढ़ाई करने की कोई आवश्यकता नहीं है। सरकार के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने गोंडवाना यूनिवर्सिटी में साइंस के नये 7 पाठ्यक्रम आरंभ करने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही पाठ्यक्रमों के लिए प्राध्यापकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की नियुक्ति को सरकार ने हरी झंडी दी है। इस तरह गोंडवाना विवि में पाठ्यक्रमों की संख्या बढ़कर अब 12 पर पहुंच गयी है। इन नए पाठ्यक्रमोंं में एम.एस.सी. (कम्प्यूटरशास्त्र), एम.एस.सी. (भौतिकशास्त्र), एम.एस.सी. (रसायन शास्त्र), एम.ए. (अप्लाईड अर्थशास्त्र), एम.ए.(मराठी), एम.बी.ए. और एम.ए. (मास कम्यूनिकेशन) आदि का समावेश है। उपरोक्त सभी पाठ्यक्रमों के लिए सरकार ने 28 सहायक प्राध्यापकों समेत 28 शिक्षकेतर कर्मचारियों के पदों को मंजूरी प्रदान कर दी है।
बता दें कि, 27 सितंबर 2011 को गड़चिरोली व चंद्रपुर जिले के महाविद्यालयों के लिए गड़चिरोली मुख्यालय में पृथक गोंडवाना विश्वविद्यालय की स्थापना की गयी। इस विश्वविद्यालय में गड़चिरोली जिले के 208 और चंद्रपुर जिले के 129 महाविद्यालय प्रमुखता से शामिल हैं। मात्र शुरुआती दौर से अब तक 8 वर्षों की कालावधि में केवल 5 ही पाठ्यक्रम यूनिवर्सिटी में उपलब्ध थे। जिनमें अंगरेजी, गणित, वाणिज्य, इतिहास और समाजशास्त्र शामिल था। जिसके चलते विज्ञान संकाय के सभी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए नागपुर के राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज विद्यापीठ समेत अन्य यूनिवर्सिटी की ओर आवेदन करना पड़ता था। क्षेत्र में पृथक यूनिवर्सिटी होने के बाद भी स्थानीय विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती थी। इस समस्या से निजात पाने के लिए यूनिवर्सिटी कुलपति डा. कल्याणकर समेत अधिसभा के सभी सदस्यों द्वारा लगातार सरकार से पाठ्यक्रमों को बढ़ाने की मांग की गयी। लगातार हो रही मांग और विद्यार्थियों की परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार ने विभिन्न प्रकार के 7 नये पाठ्यक्रम आरंभ करने का निर्णय लिया है। नये पाठ्यक्रम आरंभ होने से अब गड़चिरोली समेत चंद्रपुर के विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को सहूलियत प्रदान होगी, जिससे संबंधित विद्यार्थियों में हर्ष का माहौल है।
Created On :   21 Sept 2019 3:22 PM IST