- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- गडचिरोली जिले में 450 विवाहित...
Gadchiroli News: गडचिरोली जिले में 450 विवाहित जोड़ों को दिए 2 करोड़ 25 लाख रुपए

- अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में मिला लाभ
- बैंक खाते में सीधे ऑनलाइन प्रणाली से लाभ की रकम जमा की गई
Gadchiroli News समाज में स्थित जातिगत भेदभाव व छुआछूत को मिटाने के लिए राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जानेवाली अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत गड़चिरोली जिले के 450 अंतरजातीय विवाहित जोड़ों को प्रत्येकि 50 हजार रुपये की तर्ज पर कुल 2 करोड़ 25 लाख रुपयों की राशि वितरित कर आर्थिक सहायता की गई है।
जानकारी के अनुसार, वर्ष 2021-22 से लंबित सभी पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ इस वर्ष वितरित किया गया है। इस योजना के उद्देश्य समाज में समानता, बंधुता और सामाजिक सद्भाव निर्माण करना है। अंतरजातीय विवाह करने वाले जोड़ों को आर्थिक सहायता के रूप में प्रोत्साहन दिया जाता है। इस योजना के तहत केंद्र व राज्य सरकार का समान हिस्सा रहता है। इस समय जिला परिषद के समाज कल्याण अधिकारी चेतन हिवंज ने बताया कि, सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना की वजह से समाज में स्थित जातिगत भेदभाव और छुआछूत दूर होने में सहायता मिलेगी। जिससे अंंतरजातीय विवाह करनेवाले जोड़ों की इच्छाशक्ति बढ़ेगी।
भविष्य में अधिकाधिक नागरिक इस योजना लाभ लेने का प्रयास करें, ऐसा आह्वान जिप के समाज कल्याण अधिकारी चेतन हिवंज ने किया। वित्तीय वर्ष 2024-25 में गड़चिरोली जिला परिषद के समाज कल्याण विभाग को सरकार की ओर से कुल 2 करोड़ 25 लाख रुपयों की निधि प्राप्त हुई थी। जानकारी के अनुसार इस निधि में से 450 पात्र लाभार्थी जोड़ों के बैंक खाते में सीधे ऑनलाइन प्रणाली से लाभ की रकम जमा की गई है।
Created On : 9 April 2025 2:51 PM IST