- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- गड़चिरोली आरमोरी नेशनल हाईवे से...
Gadchiroli News: गड़चिरोली आरमोरी नेशनल हाईवे से ग्रिल की सलाखें ही उड़ा ले गए चोर

- हादसे का खतरा बढ़ा
- आवागमन करनेवाले नागरिकों को असुविधा हो रही
Gadchiroli News कुछ वर्ष पहले गड़चिरोली जिला मुख्यालय में नेशनल हाईवे का कार्य किया गया। वर्तमान स्थिति में शहर के चंद्रपुर, धानोरा और चामोर्शी मार्ग पर नेशनल हाईवे का कार्य पूर्ण हो गया है। वहीं आरमोरी मार्ग पर कार्य शुरु होना बाकी है। ऐसे में विभाग द्वारा नेशनल हाईवे के दोनों छोर पर नालियों का निर्माण कर नालियों पर सुरक्षा ग्रिल लगाए गए। अनियंत्रित वाहनों के चलते होनेवाली दुर्घटनाओं से राहगीरों की सुरक्षा हेतु सुरक्षा ग्रिल लगाए गए थे। लेकिन पिछले कुछ माह से नेशनल हाईवे द्वारा लगाए गए सुरक्षा ग्रिल की सलाखें अज्ञात लोगों द्वारा चोरी की जा रही है। विशेषत: पिछले अनेक माह से सुरक्षा ग्रिल की सलाखें चोरी का सिलसिला शुरु होने के बाद भी संबंधित विभाग इस मामले की ओर अनदेखी होने के कारण शहरवासियों में आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है। जिससे संबंधित विभाग इस ओर गंभीरता से ध्यान देकर विशेष उपायोजना करें, ऐसी मांग शहर के नागरिकों द्वारा की जा रही है।
ध्यान देने की आवश्यकता : नेशनल हाईवे विभाग द्वारा शहर के तीन मार्गों पर नेशनल हाईवे का कार्य कर सुरक्षा ग्रिल लगाए गए है। लेकिन पिछले कुछ माह की कालावधि में अज्ञात लोगों द्वारा सुरक्षा ग्रिल की सलाखें चोरी की जा रही है। जिसके कारण आवागमन करनेवाले नागरिकों को असुविधा हो रही है। साथ ही उनके सुरक्षा का प्रश्न निर्माण हो रहा है। जिससे संबंधित विभाग को इस मामले की ओर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है।
दुर्घटना का बढ़ा खतरा : गड़चिरोली शहर की आबादी तेजी से बढ़ने के साथ ही वाहनों की संख्या में काफी वृध्दि हो गयी है। ऐसे में नेशनल हाईवे से बड़े पैमाने पर वाहनों की आवाजाही शुरु रहने के कारण राहगीर तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार न बने, इसलिए नेशनल हाईवे के दोनों छोर पर सुरक्षा ग्रिल लगाए गए है। जिसेस अंडरग्राउंड नालियों से आवागमन करनेवाले राहगीरों को सुविधा उपलब्ध हो गई है। लेकिन दूसरी ओर अनेक मार्ग के कुछ नालियों पर व्यवसायियों ने अतिक्रमण किया है। वहीं दूसरी ओर खुली पड़ी नालियों के सुरक्षा ग्रिल की सलाखें अज्ञात लोगों के द्वारा चुराई जा रही है। जिससे राहगीरों के सुरक्षा का प्रश्न निर्माण हो गया है।
Created On :   10 April 2025 2:39 PM IST