घोषणा पत्र में पृथक विदर्भ नहीं, लेकिन पार्टी के एजेंडे में शामिल: विकास महात्मे 

Separate Vidarbha not in manifesto, but included in agenda : Vikas Mahatme
घोषणा पत्र में पृथक विदर्भ नहीं, लेकिन पार्टी के एजेंडे में शामिल: विकास महात्मे 
घोषणा पत्र में पृथक विदर्भ नहीं, लेकिन पार्टी के एजेंडे में शामिल: विकास महात्मे 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा ने अपने घोषणापत्र में एक बार फिर पृथक विदर्भ के मुद्दे को शामिल करने से परहेज किया है। इस पर राज्यसभा सांसद व भाजपा के घोषणापत्र समिति के सदस्य डॉ. विकास महात्मे ने ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में कहा कि पृथक विदर्भ पार्टी के एजेंडे में है। उन्होंने कहा कि अलग प्रदेश के गठन का फैसला केंद्र सरकार के अधीन होता है।

जैसे जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला था। इसलिए घोषणपत्र में पृथक विदर्भ के मुद्दे को शामिल नहीं किया गया है, लेकिन पार्टी छोटे राज्य बनाने की नीति पर अब भी कामय है। भाजपा उचित समय पर पृथक विदर्भ पर फैसला करेगी। भाजपा ने साल 2014 के घोषणपत्र में भी पृथक विदर्भ के मसले को शामिल नहीं किया था। इसके पहले पार्टी अपने घोषणा पत्र में अलग विदर्भ का वादा शामिल करती रही है।  


 

Created On :   15 Oct 2019 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story