अभिनेता सुशांत की मौत पर बयानों से दुखी होकर आरोपी ने फिल्म निर्माता को दी धमकी

Saddened by the statements on the death of actor Sushant, the accused threatened the filmmaker
अभिनेता सुशांत की मौत पर बयानों से दुखी होकर आरोपी ने फिल्म निर्माता को दी धमकी
खुलासा अभिनेता सुशांत की मौत पर बयानों से दुखी होकर आरोपी ने फिल्म निर्माता को दी धमकी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म निर्माता संदीप सिंह को धमकी देने के मामले में बिहार से पकड़े गए आरोपी ने खुलासा किया है कि वह अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का फैन है और उनकी मौत के बाद संदीप ने जो बयान दिए थे उससे नाराज होकर उसने धमकी दी थी। 21 वर्षीय आरोपी बिहार के सिवान का रहने वाला है। आरोपी का नाम कृष्णमुरारी सिंह है। आरोपी ने फेसबुक के जरिए संदीप को धमकी दी थी कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की तहत उनकी भी हत्या कर दी जाएगी। संदीप ने जुलाई महीने में मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी। छानबीन में जुटी पुलिस को धमकी देने के लिए इस्तेमाल फेसबुक प्रोफाइल से जुड़ा मोबाइल नंबर मिला लेकिन नंबर लगातार बंद आ रहा था। तकनीकी जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि नंबर बिहार के सिवान में सक्रिय था। इसके बाद इंस्पेक्टर योगेश पवार की अगुआई में अंबोली की टीम बिहार पहुंची और वहां स्थानीय जिरदेही पुलिस स्टेशन की मदद से आरोपी को खोज निकालने में कामयाब रही। सीनियर इंस्पेक्टर बंदोपंत बंसोडे ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का बहुत बड़ा फैन है। सुशांत की मौत के बाद संदीप के बयानों से वह खुश नहीं था इसी के चलते उसने धमकी दी थी। बता दें कि सुशांत की मौत के बाद संदीप अस्पताल से लेकर सुशांत के घर तक नजर आए थे। उन्होंने सुशांत को अपना करीबी दोस्त बताते हुए मीडिया में बयान दिए थे। लेकिन सुशांत के कई फैंस को यह पसंद नहीं आया था। संदीप को भेजे संदेश में आरोपी ने लिखा था कि चिंता मत करना, जिस तरह मूसेवाला को गोली मारी गई है उसी तरह तुम्हें भी मारा जाएगा, वेट कर और याद रख। बता दें कि संदीप सिंह की लीजेंड स्टूडियोज नाम की प्रोडक्शन कंपनी है। वे मैरी काम, अलीगढ़, सरबजीत, भूमि, पीएम नरेंद्र मोदी और झुंड जैसी फिल्मों के निर्माता हैं।     

Created On :   5 Sept 2022 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story