किराए में छूट लेकर आईं नियमित ट्रेनें, हटेगा पैसेंजर ट्रेनों से लॉकडाउन

Regular trains brought discount in fare, lockdown will be removed from passenger trains
किराए में छूट लेकर आईं नियमित ट्रेनें, हटेगा पैसेंजर ट्रेनों से लॉकडाउन
यात्रीगण कृपया ध्यान दें किराए में छूट लेकर आईं नियमित ट्रेनें, हटेगा पैसेंजर ट्रेनों से लॉकडाउन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेलवे बोर्ड के फरमान के बाद रेलवे ने सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉरमेशन सिस्टम (क्रीस) को सिस्टम में बदलाव करने के दिशा-निर्देश दे दिये हैं। अब 18 नवंबर से नियमित ट्रेनें चलने के आसार हैं। करीब 10 हजार यात्रियों को किराए में छूट मिलने लगेगी। इसमें एमएसटी पास धारकों से लेकर बीमार, सीनियर सिटीजन शामिल हैं। वर्ष 2020 में कोरोना की दस्तक के बाद पहला लॉकडाउन लगने पर नियमित ट्रेनों को बंद कर दिया था। बाद में रेलवे ने बारी-बारी से जीरो लगाकर ट्रेनों को शुरू किया, लेकिन यह ट्रेनें स्पेशल श्रेणी के तहत चलाई जा रही थीं, इसलिए किराया भी अधिक था। जनरल बोगी में भी आरक्षण कर यात्रियों को बैठना पड़ रहा था। प्लेटफार्म टिकटें भी महंगी कर दी गई थी। कोरोना संक्रमण कम होने के बाद फिर से नियमित ट्रेनें चलाने का निर्णय रेलवे की ओर से लिया गया है। मध्य रेलवे नागपुर मंडल ने भी 20 महीने से ठिठकी पैसेंजर गाड़ियों को फिर से 18 नवंबर से चलाने का निर्णय लिया है।  

4 हजार से ज्यादा हैं एमएसटी पासधारक 

मंथली सीजन टिकट (एमएसटी) पासधारकों की संख्या नागपुर विभाग से देखें तो 4 हजार से ज्यादा है। यह पास निकालनेवाले प्रति दिन काम, व्यवसाय आदि के लिए नागपुर से वर्धा, बडनेरा, अमरावती, चंद्रपुर, बल्लरशाह आदि जगह पर जाते हैं। रेलवे की ओर से रियायत बंद कर देने से उन्हें एसटी बसों का सहारा लेना पड़ रहा था। कुछ दिनों से एसटी महामंडल की हड़ताल होने के कारण उन्हें यह बसें भी नहीं मिल रही थीं। इससे उन्हें निजी वाहन या खुद के वाहन से जाना पड़ रहा था। इसमें खर्च बहुत ज्यादा होता था। अब नियमित ट्रेनें शुरू होने के बाद उन्हें फिर से एमएसटी पास की सुविधा मुहैया होने की उम्मीद दिख रही है। 

नियमित ट्रेनों की जगह पर स्पेशल ट्रेनें चलाने से लगभग सभी ट्रेनों का किराया फ्लैक्सिबल कर दिया था। इससे 30 प्रतिशत किराए में इजाफा हो गया था। नागपुर से मुंबई की बात करें तो स्लीपर श्रेणी में कोरोना के बाद से यात्रियों को 685 रुपए देने पड़ रहे थे। अब 480 में जाना हो सकेगा। वहीं थर्ड व सेकंड एसी में 5 सौ से 7 सौ रुपए किराया कम होंगे। 

इसी तरह नागपुर से पुणे जाने के लिए सेकंड एसी में 17 सौ 75 रुपए किराया देना पड़ रहा था। अब 15 सौ के अंदर ही यात्री यह सफर कर सकेंगे। स्लीपर का सफर 4 सौ के भीतर ही हो जाएगा। वहीं थर्ड एसी में 12 सौ 55 की जगह पर 879 रुपए ही लगेंगे। 

नागपुर से हावड़ा जाने वाली गाड़ियों की बात करें तो इसमें स्पेशल में सेकंड एसी का 18 सौ 75, थर्ड एसी का 1455 व स्लीपर का 555 रुपए देने पड़ रहे हैं। अब तीनों श्रेणी में ज्यादा से ज्यादा 600 व कम से कम 200 रुपए तक कम देना होगा।

नागपुर से इंदौर जाने का सफर भी अब स्लीपर में 3 सौ 55 की जगह 2 सौ 49 रुपए देने पड़ेंगे। वहीं सेकंड एसी में 1310 की जगह पर 917 व थर्ड एसी में 935 की जगह पर 655रु. ही देने होंगे।

महीनो बाद यात्रियों को मिलेगी राहत

एक्सप्रेस ट्रेनों को नियमित चलाने के साथ अब लंबे इंतजार के बाद पैसेंजर ट्रेनों का ‘लॉकडाउन’ खत्म हो गया है। मध्य रेलवे नागपुर मंडल के तहत पैसेंजर ट्रेनों का लाॅकडाउन खत्म किया है। रेलवे मंत्रालय ने नागपुर मंडल के तहत 8 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को फिर से शुरू करने के आदेश दिए हैं। इनमें भुसावल-खंडवा, बडनेरा-नरखेड़, नागपुर- आमला, आमला-इटारसी, अमरावती-बडनेरा और आमला-छिंदवाड़ा के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं।

18 नवंबर से शुरू होगी नागपुर-आमला

नागपुर-आमला ट्रेन नंबर 01323 18 नवंबर से प्रतिदिन नागपुर से शाम 6.05 बजे चलकर रात 10.20 बजे आमला पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 01324 प्रतिदिन आमला से सुबह 04.30 बजे चलकर उसी दिन 09.10 बजे नागपुर पहुंचेगी।

नागपुर विभाग में पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन इस तरह

भुसावल-इटारसी ट्रेन नंबर 01183, 15 नवंबर से प्रति दिन रात 8.40 बजे भुसावल से चलेगी और अगली सुबह 06.05 बजे इटारसी पहुंचेगी। वहीं ट्रेन 01184, 19 नवंबर से प्रति दिन शाम 7.30 बजे इटारसी से चलकर अगले दिन सुबह 04.25 बजे भुसावल पहुंचेगी। यह ट्रेन खंडवा, हरदा रूट से चलाई जाने वाली है। 

भुसावल-बडनेरा ट्रेन नंबर 01365 भी भुसावल से प्रति दिन सुबह 06.30 बजे चलकर उसी दिन सुबह 11.35 बजे बडनेरा पहुंचेगी।  ट्रेन नंबर 01366 17 नवंबर से हर दिन दोपहर 1.30 बजे चलकर शाम को 6.55 बजे भुसावल पहुंचेगी।  

बडनेरा-नरखेड़ ट्रेन 01367 दोपहर 1.05 बजे चलकर उसी दिन शाम 4.15 बजे नरखेड़ पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 01368 नरखेड़ से हर दिन शाम 5.00 बजे चलकर उसी दिन रात 8.35 बजे बडनेरा पहुंचेगी। 

इसी प्रकार ट्रेन नंबर 01369 16 नवंबर से प्रति दिन सुबह 5.50 बजे बडनेरा से चलकर उसी दिन 8.55 बजे नरखेड़ पहुंचेगी। ट्रेन 01370 नरखेड़ से हर दिन 09.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 1.00 बजे बडनेरा पहुंचेगी। 

आमला-इटारसी ट्रेन 01317 19 नवंबर से आमला से प्रतिदिन 08.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 11.35 बजे इटारसी पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 01318, 16 नवंबर से इटारसी से दोपहर 12.20 बजे चलकर शाम 4.00 बजे आमला पहुंचेगी। 

अमरावती-वर्धा ट्रेन 01371 16 नवंबर से अमरावती से प्रतिदिन दोपहर 3.15 बजे चलकर शाम 5.10 बजे वर्धा पहुंचेगी। ट्रेन 01372, 17 नवंबर से हर दिन वर्धा से सुबह 10.00 बजे चलकर उसी दिन 12.10 बजे अमरावती पहुंचेगी। 

आमला-छिंदवाड़ा ट्रेन नंबर 01319, 17 नवंबर से आमला से प्रतिदिन सुबह 08.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 11.15 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेगी। ट्रेन 01320 भी 17 नवंबर से अगले आदेश तक छिंदवाड़ा से शाम 6.15 बजे चलकर रात 9.20 बजे आमला पहुंचेगी। 

बडनेरा-अमरावती ट्रेन 01379, 16 नवंबर से बडनेरा से प्रतिदिन दोपहर 2.10 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 2.30 बजे अमरावती पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 01380, 17 नवंबर से हर दिन दोपहर 1.10 बजे अमरावती से उसी दिन 1.25 बजे बडनेरा पहुंचेगी।

 

Created On :   14 Nov 2021 5:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story