राऊत ने कहा - क्वारंटाइन में भेजें जाएं भाजपा नेता, विधायक के ट्विट पर नाराजगी  

Raut said - BJP leaders should send in quarantine, angry on MLAs tweet
राऊत ने कहा - क्वारंटाइन में भेजें जाएं भाजपा नेता, विधायक के ट्विट पर नाराजगी  
राऊत ने कहा - क्वारंटाइन में भेजें जाएं भाजपा नेता, विधायक के ट्विट पर नाराजगी  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के गंभीर संकट के बीच अब इस पर सियासत भी शुरू हो गई है। शिवसेना के सांसद संजय राऊत ने भाजपा के उन नेताओं पर पलटवार किया है जिन्होंने सोशल मीडिया पर कहा था कि कोरोना संकट से निपटने के लिए महाराष्ट्र को पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जैसे प्रशासक की जरूरत है। शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में राऊत ने कहा कि कोरोना पर राजनीति करने वाले भाजपा नेताओं को क्वारंटाइन करना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी में शिविर का आयोजन कर यह बताना चाहिए कि विपक्ष संकट के समय कैसे काम करे। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं को क्वारंटाइन करने की जरूरत है। राऊत ने कहा कि हम कोरोना से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व स्वीकार करते हैं। मैं भाजपा के नेताओं की तरह ऐसा नहीं कह रहा है कि महाराष्ट्र को मोदी की नहीं बल्कि दूसरे प्रधानमंत्री की जरूरत है। हम कह रहे हैं कि देश को मोदी की जरूरत है। 

वहीं राकांपा के नेता व प्रदेश के गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि मुख्यमंत्री का कुछ साल पहले ह्रदय का ऑपरेशन हुआ है। ऐसे व्यक्ति को तनाव से दूर रहने के लिए कहा जाता है। लेकिन मुख्यमंत्री युद्ध की परिस्थिति में पीछे से नहीं बल्कि एक सेनापति की तरह सामने से लड़ रहे हैं। जबकि राकांपा विधायक रोहित पवार ने भी आलोचना की है। रोहित ने कहा कि हमें भी राजनीति करनी आती है लेकिन यह राजनीति करने का समय नहीं है। कम से कम संकट के समय अपने राजनीति को हम क्वारंटाइन करना चाहिए। इससे पहले भाजपा विधायक निरंजन डावखरे ने ट्वीट करके कहा था कि ‘कोरोना संकट से निपटने के लिए महाराष्ट्र के प्रशासन का शून्य अनुभव वाले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की नहीं बल्कि आपदा प्रबंधन में अनुभवी प्रशासक मतलब देवेंद्र फडणवीस की जरूरत है।’ 

Created On :   20 March 2020 9:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story