रक्षाबंधन 2020: आज देशभर में मनाया जा रहा राखी का त्यौहार, PM मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने दी बधाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज देशभर में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है। भाई-बहन के प्यार के प्रतीक इस त्यौहार को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहता है, लेकिन इस बार कोरोना और कई जगहों पर लॉकडाउन होने का कारण इस त्यौहार का रंग भी फीका पड़ गया है। शाम में राखी बंधवाने का शुभ मुहूर्त प्रदोष काल में 7 बजकर 6 मिनट से 9 बजकर 14 मिनट तक है। रक्षाबंधन के इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई राजनेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है।
रक्षा बंधन के पावन पर्व पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 3, 2020
राखी के मौके पर प्रधानमंत्री ने आध्यात्मिक माता अमृतानंदमयी से रक्षा बंधन की बधाई स्वीकार करते हुए कहा, उनका और भारत की नारी शक्ति का आशीर्वाद ही उन्हें ताकत देता है। माता अमृतानंदमयी ने उनके लिए एक वीडियो संदेश भेजा था। इसके जबाव में मोदी ने ट्वीट में लिखा, हमारे महान राष्ट्र के लिए काम करना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है। आप और भारत की नारी शक्ति के आशीर्वाद ने मुझे बहुत ताकत दी है। भारत की वृद्धि और प्रगति में वे भी महत्वपूर्ण हैं।
Respected @Amritanandamayi Ji, I am most humbled by your special Raksha Bandhan greetings. It is my honour and privilege to work for our great nation.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 3, 2020
Blessings from you, and from India’s Nari Shakti, give me great strength. They are also vital for India’s growth and progress. https://t.co/FoLQdjrxEi
एक अन्य ट्वीट में, प्रधानमंत्री मोदी ने दिग्गज गायिका लता मंगेशकर को धन्यवाद दिया। गायिका ने एक वीडियो संदेश में कहा कि वह मौजूदा स्थिति के कारण इस वर्ष राखी नहीं भेज सकती हैं। गायिका ने वीडियो में कहा, आपने देश के लिए बहुत मेहनत की है, नागरिक इसे नहीं भूलेंगे। यदि संभव हो तो राखी के इस दिन पर हमसे वादा करें कि आप इस देश को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। वीडियो के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा, लता दीदी, रक्षा बंधन के इस शुभ अवसर पर आपका यह भावनात्मक संदेश प्रेरणा और ऊर्जा से भरा हुआ है। करोड़ों माताओं और बहनों के आशीर्वाद से, हमारा देश कई ऊंचाइयों को छूएगा और नई सफलताएं प्राप्त करेगा।
लता दीदी, रक्षा बंधन के इस शुभ अवसर पर आपका यह भावपूर्ण संदेश असीम प्रेरणा और ऊर्जा देने वाला है। करोड़ों माताओं-बहनों के आशीर्वाद से हमारा देश नित नई ऊंचाइयों को छुएगा, नई-नई सफलताएं प्राप्त करेगा। आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों, ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है। @mangeshkarlata https://t.co/pDHg0y3fDT
— Narendra Modi (@narendramodi) August 3, 2020
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा, रक्षा बंधन पर सभी देशवासियों को बधाई। राखी प्रेम और विश्वास का वह अटूट धागा है जो बहनों को भाइयों से जोड़ता है। आइए, आज हम सब महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहने का संकल्प दोहराएं।
Greetings on Raksha Bandhan! Rakhi is the sacred thread of love and trust that connects sisters with brothers in a special bond. On this day, let us reiterate our commitment to secure the honour and dignity of women.
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 3, 2020
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी।
समस्त देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ। pic.twitter.com/OLWQgfuUvi
— Amit Shah (@AmitShah) August 3, 2020
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर रक्षाबंधन की बधाई दी।
भारतीय संस्कृति सर्वकल्याण की भावना से ओतप्रोत है। स्नेह-पर्व "रक्षाबंधन" इसी शुभ भावना का प्रतिमान है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 3, 2020
श्रावण पूर्णिमा के सुअवसर पर बहन-भाई, गुरु-शिष्य, मनुष्य-प्रकृति सहित सभी के परस्पर सुखद, स्नेहिल व सद्भावनापूर्ण संबंधों हेतु प्रभु से प्रार्थना है।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, बहनों के मान, सम्मान, गौरव की रक्षा के अपने वचन को हर भाई पूरा करे। कोरोना काल में घर पर रहकर त्योहार मनाएं, ताकि हर भाई-बहन स्वस्थ और दीर्घायु रहें।
चित-पट दो; पर एक है,दोनों का अस्तित्व।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 3, 2020
भाई-बहिन अद्वैत का, लिए द्वैत में तत्व।-सलिल
स्नेह पर्व #रक्षाबंधन की आपको आत्मीय बधाई।
बहनों के मान, सम्मान, गौरव की रक्षा के अपने वचन को हर भाई पूरा करे। कोरोना काल में घर पर रहकर त्योहार मनाएं, ताकि हर भाई-बहन स्वस्थ और दीर्घायु रहें।
Created On :   3 Aug 2020 8:43 AM IST