देवरी को शहर के विकास के लिए निधि उपलब्ध करवायें

Provide funds to Deori for the development of the city
देवरी को शहर के विकास के लिए निधि उपलब्ध करवायें
गोंदिया देवरी को शहर के विकास के लिए निधि उपलब्ध करवायें

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. देवरी शहर में आदिवासी समाज के लोग बड़ी संख्या में रहते है। आदिवासी तहसील के रूप में देवरी व शहर की पहचान है, किंतु 6-7 वर्षों से देवरी का विकास नहीं हुआ है। वहीं आदिवासी नागरिकों को शबरी घरकुल योजना का सीधा लाभ नहीं मिल रहा है। इसलिए देवरी शहर के प्रभाग निहाय विकास के लिए आदिवासी विकास विभाग की ओर से आदिवासी उपाय योजना से 5 करोड़ रुपए की निधी व शबरी आदिवासी घरकुल योजना के तहत यहां के आदिवासी नागरिकों को घरकुल का लाभ मिले इसके लिए निधी उपलब्ध कराए। इस मांग का निवेदन देवरी के नगराध्यक्ष संजू उईके के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने राज्य के आदिवासी विकास मंत्री के.डी. पाडवी को देवरी के आदिवासी प्रकल्प अधिकारी विकास राचेलवार के माध्यम से 13 अप्रैल को सौंपा है। निवेदन देते समय शिष्टमंडल में देवरी के नगराध्यक्ष संजू उईके, उपाध्यक्ष प्रज्ञा संगीडवार, भाजपा के तहसील अध्यक्ष अनिल येरणे, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद संगीडवार, नपं के सभापति तनुजा भेलावे, संजय दरवडे, रितेश अग्रवाल, दिनेश भेलावे आदि का समावेश है।  

Created On :   16 April 2022 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story