- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कोरोना का कॉरपोरेट पर असर : निजी...
कोरोना का कॉरपोरेट पर असर : निजी कंपनियां घर से काम करने की अनुमति देने हुई तैयार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य की निजी कंपनियां अपने कर्मचारियों को ‘वर्क फ्रॉम होम’ (घर से काम) की सुविधा देने के लिए तैयार हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी। मंगलवार को राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में टोपे ने विभिन्न कॉर्पोरेट कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद टोपे ने बताया कि कॉर्पोरेट कंपनियां अपने कर्मचारियों के लिए शत प्रतिशत ‘वर्क फ्रॉम होम’ की अनुमति देने के लिए तैयार हैं। कंपनियों के पास वर्चुअल मीटिंग लेने की सुविधा है। इसलिए अत्यावश्यक सेवा को छोड़कर अन्य सेवाएं, अस्थापना और कार्यालयों को बंद करने के लिए कंपनियां तैयार हैं।
सरकार को जरुरी चीजें उपलब्ध कराएगी निजी कंपनियां
टोपे ने कहा कि निजी कंपनियों ने कॉरपोरेट-सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत मास्क, सेनिटाइजर, पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट और वेंटिलेटर सरकार को उपलब्ध कराने के लिए सहमति दी है। इसके अलावा दवाई कंपनियों ने अत्यावश्यक दवाइयों को मुफ्त में देने के लिए मंजूरी दी है। टोपे ने कहा कि कोरोना के मरीजों को निजी अस्पतालों में भी इलाज की अनुमति है। कोरोना से प्रभावित मरीज निजी अस्पतालों में भी इलाज करा सकते हैं। इसके अलावा निजी लैब में कोरोना की जांच के लिए केंद्र सरकार से अनुमति ली जाएगी। इस बैठक में लूपीन के यश महाडिक, सोनी पिक्चर्स के मनू वाधवा, एचएसबीसी बैंके के विक्रम टंडन, सिप्ला के राजीव मेस्त्री, एलएनटी के डॉ. के. जे. कामत, आईसीआईसीआई बैंक के सौरभ सिंह, सिटी बैंक के बी. सेंथिल नाथन, रिलायंस इंडस्ट्रिज की सीमा नायर और ले-नेस्ट के डॉ. मुकेश गुप्ता समेत अन्य कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
Created On :   17 March 2020 7:56 PM IST