जल्द से जल्द  भरे जाए पुलिस महकमे में रिक्त 8757 पद-हाईकोर्ट

Posts in the police department should be filled as soon as possible high court
जल्द से जल्द  भरे जाए पुलिस महकमे में रिक्त 8757 पद-हाईकोर्ट
जल्द से जल्द  भरे जाए पुलिस महकमे में रिक्त 8757 पद-हाईकोर्ट

डिजिटल डेस्क,मुंबई । बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा है कि राज्य के पुलिस महानिदेशक आश्वस्त करे कि पुलिस महकमे में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक,हेडकांस्टेबल,कांस्टेबल व पुलिस नाइक के रिक्त 8757 पदों को जल्द से जल्द भरे। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद हाईकोर्ट ने पुलिस महकमे में रिक्त पदों के मुद्दे का स्वत: संज्ञान लिया था और राज्य सरकार को राज्य में पुलिस बल की स्थिति के संबंध में हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया था।

मामले को लेकर राज्य सरकार की ओर से दायर किए गए हलफनामे पर गौर करने के बाद मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नांदराजोग व न्यायमूर्ति भारती डागरे की खंडपीठ ने पाया कि राज्य भर में पुलिस महकमे के लिए कुल 2 लाख 19 हजार 268 पद मंजूर है। इसमे से दो लाख सात हजार 725 पद भरे गए हैं। इस लिहाज से पुलिस महकमे में सिर्फ 11543 पद रिक्त थे। जो कि पुलिस विभाग में कुल मंजूर पदों का सिर्फ पांच प्रतिशत है। सुनवाई के दौरान खंडपीठ को बताया गया कि 11543 पदों में 1955 पद पुलिस उपनिरीक्षक के है। जिसमे से 750 पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों का चयन कर लिया गया है।  उन्हें प्रशिक्षण के लिए भेज दिया गया है। पुलिस उप निरीक्षक के शेष रिक्त पदों को महाराष्ट्र राज्य लोकसेवा के सहयोग से जल्द भरा जाएगा। इस तरह से फिलहाल पुलिस महकमे  में कुल 8757  पद ही रिक्त पद बचे हैं।  

हलफनामे पर गौर करने के बाद खंडपीठ ने कहा कि किसी भी विभाग में सभी पदों को शत - प्रतिशत नहीं भरा जा सकता है। क्योंकि अक्सर पद से इस्तीफा देने,निधन के चलते व सेवानिवृत्ति की वजह पद लगातार खाली होते रहते हैं।  जिन्हें भरने में काफी वक्त लगता है। मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए हमें नहीं लगता है कि पुलिस महकमे में रिक्त पदो की भर्ती के लिए अदालत की निगरानी की जरुरत है। हम पुलिस महकमे में की गई नियुक्तियों से संतुष्ट हैं। जहां तक बात 8757 पदों के रिक्त होने की है तो हम पुलिसकर्मियों की नियुक्ति से जुड़े मुद्दे को देखनेवाले राज्य के पुलिस महानिदेशक को निर्देश देते हैं कि वे रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरे। यह कहते हुए खंडपीठ ने याचिका को समाप्त कर दिया। 
 

Created On :   18 Sept 2019 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story