बारिश से गिरा गरीब का आशियाना

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मोहन्द्रा बारिश से गिरा गरीब का आशियाना

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा .। बीते दो दिवसों में लगातार बारिश से जहां किसानों के चेहरे में मुस्कान लाई तो कुछेक लोगों के लिए यह आसमानी आफत भी साबित हुई। मंगलवार को घटी दो अलग-अलग घटनाओं में मकानों के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली है। कस्बे में जैन मंदिर के सामने निवासरत बबलू रैकवार की प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत अधबनी कुटीर में महुआ का पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया तो गुडिय़ाना मोहल्ला स्थित फत्तु बाल्मीकि पिता हिसाबी बाल्मीकि का कच्चा मकान भी ढहने की कगार पर है। इस समाचार पत्र से अपनी पीड़ा सुनाते हुए फत्तू बाल्मीकि ने कहा कि हमारा ०7 बच्चों सहित नौ लोगों का परिवार कच्चे खपरैल कमरे में रहता है। हमारा गरीबी रेखा का राशन कार्ड है लेकिन सालों से लगातार प्रयास करने के बाद भी पक्का मकान नहीं मिल रहा। फत्तू बाल्मीकि के अनुसार वह लोग तीन भाई हैं तीनों भाइयों के पास गरीबी रेखा का राशन कार्ड है लेकिन किसी को पीएम आवास का लाभ नहीं मिला है। आमदनी का एकमात्र जरिया साफ.-सफाई ही है कभी-कभार मजदूरी मिल जाती है तो  उसमें भी कुछ रुपए मिल जाते हैं। 
 

Created On :   25 Aug 2022 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story