मोदी ने कहा - बेईमानो को कोई नहीं बचा पाएगा, उद्धव का डायलॉग "एक थी कांग्रेस", फड़नवीस बोले - अब शोले के जेलर बन गए हैं पवार

PM Modi said - no one will be able to save the dishonest
मोदी ने कहा - बेईमानो को कोई नहीं बचा पाएगा, उद्धव का डायलॉग "एक थी कांग्रेस", फड़नवीस बोले - अब शोले के जेलर बन गए हैं पवार
मोदी ने कहा - बेईमानो को कोई नहीं बचा पाएगा, उद्धव का डायलॉग "एक थी कांग्रेस", फड़नवीस बोले - अब शोले के जेलर बन गए हैं पवार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विपक्ष की सरकारों को भ्रष्ट बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सफाई अभियान की शुरुआत हो चुकी है। ईमानदारों पर कोई  आंच नहीं आएंगी पर अब बेईमानो को कोई ताकत नहीं बचा पाएगी। उन्होंने कहा कि बैंकिंग व्यवस्था को खराब करने वाले बच नहीं सकेंगे। ऐसे लोग अब तिहाड़ और मुंबई की जेलों में हैं। शुक्रवार को बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स (बीकेसी) में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस-एनसीपी की सरकार में पांच वर्षो का कार्यकाल मंत्री-मुख्यमंत्री बदलने में ही बीत जाता था जबकि हमारी सरकार में पांच साल तक एक मुख्यमंत्री ने लोगों की सेवा की। महाराष्ट्र में ऐसा 50 साल बाद हुआ है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र कि अगली सरकार भी देवेन्द्र फडणवीस के नेतृत्व में बनेगी। उन्होंने कहा कि हमने एंजल टैक्स खत्म किया है और कारपोरेट टैक्स को दुनिया के अनुकूल बना रहे हैं। एक वे थे बैंकों का लाखों करोड़ों दुसरो के खाते में डाल दिया।मोदी ने कहा कि भाजपा का जन्म इसी मुंबई शहर में  हुआ था। इस लिए इस शहर से हमारा गहरा संबंध है। प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि मुंबई पर अब आतंकी हमले नहीं होते क्योकि आतंकियों को पालने वालो को पता है कुछ गड़बड़ किया तो उसकी सजा मिलेगी। उन्होंने सवाल किया किमुंबई पर जब आतंकी हमले होते थे तो कांग्रेस-एनसीपी नेता किसके साथ खड़े रहते थे। उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने अनुच्छेद 370 और 35 ए को पाले हुए थे। इस मामले में हमारे साथ खड़े होने की बजाय वे किसकी वकालत कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन लोगों (कांग्रेस-राकांपा) ने सिचाई परियोजनाओं के नाम पर महाराष्ट्र को भ्रष्टाचार से सींच दिया। 

Created On :   18 Oct 2019 9:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story