- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पाटणसावंगी का टोल नाका बीस किलोमीटर...
पाटणसावंगी का टोल नाका बीस किलोमीटर पर शिफ्ट होगा - नितिन गडकरी
डिजिटल डेस्क,नागपुर। सावनेर तहसील के लोगों की मांग को देखते मंत्रालय ने नागपुर-सावनेर राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 46 का पाटणसावंगी स्थित टोल नाका यहां से 20 किलोमीटर दूर शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। यह घोषणा नितीन गडकरी ने उड़ान पुल के लोकार्पण समारोह में सोमवार को की। भारतीय राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण नागपुर की ओर से बोरुजवाड़ा उड़ान पुल के समीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नितीन गडकरी के हाथों उड़ान पुल का लोकार्पण हुआ। इस अवसर पर पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, भाजपा जिला अध्यक्ष डा. राजीव पोतदार, नगराध्यक्ष रेखा मोवाडे, भाजपा नेता रामराव मोवाडे, अधीक्षक अभियंता मनोज जयस्वाल, कार्यकारी अभियंता नरेश बोरकर, उपविभागीय अभियंता श्रीकांत ढगे, विधायक रेड्डी, सरपंच चंदा निंबालकर प्रमुखता से उपस्थित थे। गडकरी ने कहा कि, यह टोल नाका हटाने की अनेक दिनों से परिसर की जनता ने मांग की थी। साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने टोल नाके के समीप चक्काजाम आंदोलन किया था। यह टोल नाका जल्द ही 20 किलोमीटर की दूरी पर पांढुुर्णा रोड पर शिफ्ट होगा।
कार्यकर्ताओं की जीत : मोवाडे
पार्टी की ओर से अनेक बार महामार्ग प्राधिकरण को ज्ञापन सौंपा गया लेकिन, हमारे ज्ञापन की ओर भारतीय राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण नागपुर के अधिकारी ध्यान न देने से हमारी मांग अधिकारियों ने प्रलंबित रखी थी। गत दो माह पहले तहसील भाजपा द्वारा पाटणसावंगी टोल नाके के पास चक्काजाम आंदोलन किया गया। टोल हटाना हमारे आंदोलन की व कार्यकर्ताओं की जीत है। इस आंदोलन में हमारे कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
Created On :   17 Sept 2019 12:57 PM IST