गाड़ियों की लेट-लतीफी से यात्री परेशान, अनेक यात्रियों ने रद्द की टिकट

Passengers troubled by late time of trains, many canceled tickets
गाड़ियों की लेट-लतीफी से यात्री परेशान, अनेक यात्रियों ने रद्द की टिकट
गाड़ियों की लेट-लतीफी से यात्री परेशान, अनेक यात्रियों ने रद्द की टिकट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ट्रेनों की लेटलतीफी और भीषण गर्मी में इससे होने वाली परेशानी का सामना यात्रियों को शुक्रवार को भी करना पड़ा।  सुबह नागपुर स्टेशन पर गाड़ियां लेट पहुंची। लगभग  एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां विलंब से चलने की जानकारी है । इसमें अधिकांश गाड़ियां हावड़ा लाइन से आने वाली थी। घंटों गाड़ियों के इंतजार में यात्री गर्मी से बेहाल रहे। गाड़ियों के इंतजार में कई यात्रियों ने अपनी टिकट रद्द भी कर दी।

प्लेटफार्म खचाखच 

जानकारी के अनुसारर  शुक्रवार की सुबह स्टेशन पर आनेवाली अधिकांश गाड़ियां 7 घंटे तक विलंब से पहुंचने का कारण स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लग गई थी। जिसके कारण वेटिंग रूम, प्लेटफार्म यात्रियों की भीड़ से भरे नजर आए। वेटिंग रूम में यात्रियों की भीड़ रहने से बैठने के लिए यात्रियों को प्लेटफार्म का सहारा लेना पड़ा। जहां गर्मी से यात्री बेहाल होते रहे। पूछताछ केन्द्र पर गाड़ियों की लेट-लतीफी के कारण जानकारी लेने वाले यात्रियों की लंबी कतार लगी थी। हालांकि गाड़ियां विलंब से चलने को लेकर कोई सटीक जवाब नहीं मिल पा रहा था। प्लेटफार्म नंबर 6-7 पर यात्रियों को खाने-पीने के लिए बहुत ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। क्योंकि यहां स्टॉल की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। इसी तरह प्लेटफार्म नंबर 3-4 पर भी यात्रियों को खाने-पीने के स्टॉल का अभाव रहने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिससे यात्रियों में भारी नाराजगी देखी गई।

ये गाड़ियां आई विलंब से - 

  •  12905 पोरबंदर-हावड़ा एक्सप्रेस 2 घंटा 17 मिनट
  •  22138 अहमदाबाद-नागपुर एक्सप्रेस 1 घंटा 21 मिनट
  •  12410 ह. निजामुद्दीन- गोंडवाना एक्सप्रेस 3 घंटे 16 मिनट
  •  12409 रायगढ-गोंडवाना एक्सप्रेस 1 घंटा 44 मिनट
  •  18039 शालीमार एक्सप्रेस 1 घंटा 37 मिनट
  •  04155 कानपुर-काचीगुड़ा एक्सप्रेस 4 घंटे 18 मिनट
  •  22894 हावड़ा-साईनगर एक्सप्रेस 7 घंटे 9 मिनट
  •  12102 हावड़ा-ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 2 घंटे 50 मिनट
  • 12130 आजाद हिंद एक्सप्रेस 3 घंटे 52 मिनट
  •  22866 पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस 9 घंटे
  •  18421 अजमेर एक्सप्रेस 3 घंटे 10 मिनट
  •  12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 3 घंटे

 

Created On :   31 May 2019 2:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story