- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पवार का तंज - हार की आशंका से असहज...
पवार का तंज - हार की आशंका से असहज हो गई पंकजा, धनंजय का किया बचाव
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने विवादित टिप्पणी के मामले में विधान परिषद में विपक्ष के नेता व बीड़ की परली सीट से पार्टी के उम्मीदवार धनंजय मुंडे का बचाव किया है। धनंजय ने राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री व परली सीट से भाजपा उम्मीदवार पंकजा मुंडे पर विवादित टिप्पणी की थी। इसको लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही है। सोमवार को पवार ने कहा कि मैंने धनंजय की टिप्पणी के बारे में जानकारी ली है। पंकजा ने कहा है कि धनंजय ने मुझे ‘बहिणाबाई’ कहकर उल्लेख किया। इससे उन्हें यातना हुई है। लेकिन हमने महाराष्ट्र में कवित्री बहिणाबाई की कविताओं को बचपने से सुना है। बहिणाबाई के विचारों को प्रदेश के साहित्यकारों ने स्वीकार किया। मुझे बहिणाबाई शब्द में आदर लगता है। बहिणाबाई शब्द को सुनकर पंकजा को चक्कर क्यों आ गया और यातना क्यों हुई यह मुझे नहीं पता। पवार ने कहा कि उस दिन बीड़ में पंकजा ने 30 से 40 मिनट तक भाषण किया। उन्हें कुछ नहीं हुआ पर अंत में उन्हें चक्कर आ गया। चुनाव परिणाम पंकजा के पक्ष में नहीं आने वाले हैं। शायद इसीलिए वे असहज हो गई हैं। पवार ने कहा कि मैंने धनंजय का बयान सुना है। उनके दो भाषणों के वीडियो क्लिप से छेड़छाड़ की गई है।
महिला आयोग पर किया कटाक्ष
पवार ने कहा कि मुझे मजेदार बात यह लगी कि इस मामले का तुरंत संज्ञान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने ले लिया। उन्होंने धनंजय के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए हैं। जबकि राज्य महिला आयोग स्वतंत्र संस्था है। रहाटकर को यह जताने की जरूरत नहीं थी कि महिला आयोग में भाजपा की प्रतिनिधि के रूप में काम कर रही हैं।
Created On :   21 Oct 2019 8:29 PM IST