औरंगाबाद में विद्यार्थियों के नकल करने के मामले के जांच के आदेश दिए - उदय सामंत 

Ordered an inquiry into the case of copying students in Aurangabad - Uday Samant
औरंगाबाद में विद्यार्थियों के नकल करने के मामले के जांच के आदेश दिए - उदय सामंत 
कार्रवाई औरंगाबाद में विद्यार्थियों के नकल करने के मामले के जांच के आदेश दिए - उदय सामंत 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने औरंगाबाद के डॉ.बाबासाहब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित परीक्षा में विद्यार्थियों के नकल करने के मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को औरंगाबाद के विजयेंद्र काबरा महाविद्यालय के परीक्षा केंद्र में एक बेंच पर तीन-तीन विद्यार्थियों ने साथ बैठकर परीक्षाएं दी। इस पर नाराजगी जताते हुए सामंत ने कहा कि विजयेंद्र काबरा महाविद्यालय में 450 विद्यार्थियों की बैठने की क्षमता थी। लेकिन परीक्षा के लिए 950 विद्यार्थियों को हॉल टिकट वितरित किए गए थे। यह एक प्रकार से अक्षम्य चूक है। इस मामले की जांच के लिए उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के सह निदेशक को निर्देश दिए गए हैं। सामंत ने कहा कि महाविद्यालय के प्रिंसिपल ने दावा किया है कि जगह नहीं होने के चलते एक बेंच पर तीन-तीन विद्यार्थियों को बिठाया गया था। लेकिन उन्होंने बहुत ही गलत बयान दिया है। उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है। क्योंकि प्रिंसिपल को विद्यार्थियों के आसन क्षमता के अनुसार ही हॉल टिकट वितरित करना चाहिए था। सामंत ने कहा कि जिस महाविद्यालय में एक बेंच पर तीन विद्यार्थियों को बिठाकर परीक्षा ली गई है। वहां पर दोबारा परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए जाएंगे। 

 

Created On :   2 Jun 2022 10:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story