- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- चोरी के इरादे से अभिनेता के घर में...
Mumbai News: चोरी के इरादे से अभिनेता के घर में घुसा था शरीफुल, फिंगरप्रिंट सिस्टम के चलते नहीं खुला था गेट

- बाएं हाथ से आरोपी ने किया था सैफ पर हमला
- सैफ अली खान पर हमले का मामला: चार्जशीट में खुलासा
Mumbai News. फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर इसी साल 16 जनवरी की रात हुए हमले के तीन महीने बाद बांद्रा पुलिस ने अदालत में 1,200 पेज की चार्जशीट दायर की है। इसमें कई खुलासे किए गए हैं। आरोप-पत्र के मुताबिक आरोपी शरीफुल इस्लाम ने सद्गुरु शरण इमारत (इसी में है सैफ का घर) में मुख्य प्रवेशद्वार से घुसने की कोशिश की थी। लेकिन वहां लगे फिंगरप्रिंट सिस्टम की वजह से दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद शरीफुल पीछे के गेट की तरफ गया और डक्ट के जरिए इमारत की पहली मंजिल पर पहुंचा। बांद्रा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी इमारत की 8वीं मंजिल तक सीढ़ियों के जरिए चढ़ा था। जब केयरटेकर एलियामा फिलिप पर आरोपी ने चाकू से हमला किया तब सैफ ने उसे पीछे से पकड़ लिया था। खुद को बचाने के लिए शरीफुल ने सैफ पर हमला किया था। शरीफुल के फिंगरप्रिंट का मिलान डक्ट एरिया में मिले निशान से हो गया है।
करीना सहित 70 लोगों के बयान दर्ज
आरोप-पत्र के मुताबिक शरीफुल लूट के इरादे से घर में घुसा था। उसे पता नहीं था कि वह सैफ अली खान का घर है। एक अधिकारी ने बताया कि शरीफुल ने बाएं हाथ से सैफ पर चाकू से हमला किया था। पुलिस ने उस चाकू के तीन टुकड़े बरामद किए हैं, जिससे सैफ पर हमला किया गया था। इस मामले में पुलिस सैफ और उनकी अभिनेत्री पत्नी करीना कपूर सहित 70 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। अमित सत्यनारायण पांडे को गवाह बनाया गया है। पांडे वही शख्स है, जिसने आरोपी को वर्ली में नौकरी दिलवाई थी।
Created On :   9 April 2025 9:59 PM IST