Mumbai News: सोयाबीन खरीद केंद्रों पर किसानों से तुलाई के नाम पर पैसों की वसूली का मामला गर्माया

सोयाबीन खरीद केंद्रों पर किसानों से तुलाई के नाम पर पैसों की वसूली का मामला गर्माया
  • भाजपा विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने नाफेड के जीएम को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग
  • पैसों की वसूली का मामला गर्माया

Mumbai News. राज्य के नाफेड के सोयाबीन खरीद केंद्रों पर किसानों के साथ तुलाई के नाम पर हुई लूट के मामले में अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाना पटोले और भाजपा विधायक परिणय फुके ने नाफेड के अधिकारियों के ढुलमुल रवैये के खिलाफ दिल्ली स्थित नाफेड के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर इस मामले की जांच की मांग की है। दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशित होने के बाद नाफेड के स्थानीय अधिकारियों की एक टीम जालना के सोयाबीन के खरीद सेंटरों पर गई थी लेकिन पीड़ित किसानों ने नाफेड की जांच पर सवाल उठा दिए। जिसके बाद अब पटोले और परिणय ने केंद्रीय स्तर पर इस मामले की जांच की मांग की है। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि उन्हें किसानों ने बताया कि राज्य नाफेड के जो अधिकारी मामले की जांच के लिए गए थे वह उस महा किसान संघ और जय जिवाजी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के लोगों के साथ गए थे जिन पर किसानों से प्रति क्विंटल 140 रुपए वसूलने का आरोप है। पटोले ने कहा कि किसानों की आपत्ति जायज हैं। इसलिए मैंने दिल्ली में नाफेड के वरिष्ठ अधिकारी को पत्र लिखकर इस मामले की स्वतंत्र जांच की मांग की है। भाजपा विधायक परिणय फुके ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा किसानों के साथ खड़े रहते हैं। इस मामले में वह किसी भी किसान पर अन्याय नहीं होने देंगे। इसलिए मैंने नाफेड के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर राज्य के नाफेड के अधिकारियों एवं संबंधित कंपनी पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं नाफेड के संयुक्त आयुक्त धैर्यशील कणसे ने कहा कि उन्हें किसानों के साथ-साथ विधायक पटोले और परिणय के शिकायती पत्र मिले हैं। जल्द ही दिल्ली से एक जांच दल को जालना भेजा जाएगा और जिम्मेदार अधिकारियों और कंपनी के लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

क्या है मामला?

जालना जिले में कई सोयाबीन तुलाई केंद्रों पर महा किसान संघ और जय जिवाजी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी पर किसानों से तुलाई और मजदूरी के नाम पर प्रति क्विंटल 140 रुपये की वसूली करने का आरोप है। जिसकी शिकायत किसानों ने नाफेड से की थी।

Created On :   8 April 2025 9:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story