Mumbai News: उद्धव गुट मराठी भाषा सिखाने 13 अप्रैल को कांदिवली में लगाएगा पाठशाला, राऊत का वेंगसरकर पर निशाना

उद्धव गुट मराठी भाषा सिखाने 13 अप्रैल को कांदिवली में लगाएगा पाठशाला, राऊत का वेंगसरकर पर निशाना
  • विधायक आदित्य ठाकरे भी होंगे कार्यक्रम में शामिल
  • 13 अप्रैल को कांदिवली में लगाएगा पाठशाला
  • बालासाहेब को पता होता कि वेंगसरकर के साथ मियांदाद मिलने आ रहे हैं तो वह उनसे कभी नहीं मिलते- संजय राऊत

Mumbai News. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) द्वारा उठाया गया मराठी भाषा का मुद्दा अभी थमा भी नहीं था, अब इस मुद्दे को शिवसेना (उद्धव) ने लपक लिया है। उद्धव गुट ने उत्तर मुंबई में कई जगह मराठी भाषा सिखाने के पोस्टर लगाए हैं। जिसमें लिखा गया है कि आपको अगर मराठी नहीं आती है तो घबराने की जरूरत नहीं है। हम आपको मराठी सिखाएंगे। इसके लिए कांदिवली में 13 अप्रैल को मराठी भाषा सिखाने के लिए पाठशाला लगाई जा रही है, जिसमें शिवसेना (उद्धव) विधायक आदित्य ठाकरे भी शामिल होंगे। उद्धव गुट के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि राज ठाकरे मराठी भाषा को लेकर राजनीति कर रहे हैं और सरकारी दफ्तरों में जाकर मारपीट कर रहे हैं। जो किसी भी तरीके से जायज नहीं है। दुबे ने कहा कि हम चाहते हैं कि महाराष्ट्र में मराठी भाषा को बोला जाए और कामकाज में इस्तेमाल किया जाए। लेकिन जिन लोगों को मराठी भाषा नहीं आती है उनको यह भाषा सिखाने के लिए हमने 13 अप्रैल को कांदिवली में पाठशाला का आयोजन किया है। जिसमें हम लोगों को मराठी भाषा सिखाएंगे। दुबे ने कहा कि इस पाठशाला में हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता आदित्य ठाकरे भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि मराठी भाषा का सम्मान हम कम नहीं होने देंगे, लेकिन जिन्हें मराठी नहीं आती है उनको मराठी सिखाने का काम किया जाएगा।

राज ने शुरू किया था मराठी भाषा को लेकर आंदोलन

राज ठाकरे ने गुड़ी पाड़वा की रैली में शिवाजी पार्क से अपने कार्यकर्ताओं को आदेश देते हुए कहा था कि जो लोग राज्य में मराठी भाषा का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, उन्हें मनसे स्टाइल में यह भाषा सिखाई जाए। इसके अगले दिन से ही मनसे के कार्यकर्ताओं ने राज्य भर में सरकारी बैंकों समेत दूसरे संस्थानों में जाकर मराठी को लेकर और मारपीट शुरू कर दी थी। हालांकि राज ठाकरे के आदेश के बाद इस आंदोलन को फिलहाल वापस ले लिया गया है।

बालासाहेब को पता होता कि वेंगसरकर के साथ मियांदाद मिलने आ रहे हैं तो वह उनसे कभी नहीं मिलते- संजय राऊत

शिवसेना (उद्धव) सांसद एवं प्रवक्ता संजय राऊत ने राज्य सरकार में मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता आशीष शेलार पर निशाना साधा है। राऊत ने कहा कि भाजपा के जो लोग हमें पिछले काफी समय से हिंदुत्व का पाठ पढ़ा रहे हैं, अब उसी भाजपा के एक मंत्री आशीष शेलार पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहसिन नकवी के अंडर में काम करने जा रहे हैं। राऊत ने कहा कि आखिर यह दोगलापन कब तक चलेगा। राऊत के बयान पर शेलार ने कहा कि जो लोग हमें पाठ पढ़ा रहे हैं वो पहले यह बताएं कि बालासाहेब ठाकरे ने खुद मातोश्री पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद से मुलाकात क्यों की थी? जिस पर राऊत ने कहा कि अगर बालासाहेब को मियांदाद के आने की जानकारी होती तो वह कभी उनसे मुलाकात नहीं करते। राऊत ने कहा कि देश में एक ओर हिंदू-मुसलमान विवाद चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर हमारे राज्य के मंत्री पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ियों के अंडर में काम कर रहे हैं। दरअसल एशियाई क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) में आशीष शेलार को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर बनाया गया है। जबकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहसिन नकवी को एसीसी का अध्यक्ष चुना गया है। इसी को लेकर राऊत ने शेलार पर निशाना साधा। शेलार कहा कि संजय राऊत को शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद की मुलाकात के बारे में भी बात करनी चाहिए। शेलार के बयान पर राऊत ने कहा कि यह सच है कि मियांदाद ने बालासाहेब ठाकरे से मुलाकात की थी। लेकिन यह मुलाकात भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने कराई थी। राऊत ने कहा कि बालासाहेब को नहीं पता था कि वेंगसरकर के साथ मियांदाद भी मुलाकात करने के लिए आ रहे हैं। अगर उन्हें इसकी जानकारी वेंगसरकर ने दी होती तो बालासाहेब मियांदाद से कभी मुलाकात नहीं करते।

इस मामले पर कुछ नहीं बोलना चाहता- वेंगसरकर

भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने संजय राऊत के बयान पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है। वेंगसरकर ने कहा कि राऊत ने क्या बयान दिया है, मुझे इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि वैसे भी यह काफी पुराना मामला हो गया है और इस मामले पर पहले भी काफी चर्चा हो चुकी है। इसलिए मैं अब फिलहाल इस मामले पर कुछ भी नहीं बोलना चाहता।

Created On :   9 April 2025 10:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story