- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- यूनिवर्सिटी से गायब हुआ एक साल का...
यूनिवर्सिटी से गायब हुआ एक साल का रिकार्ड, मार्कशीट लेकर बुला रहे स्टूडेंट्स को
डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय द्वारा संचालित मास कम्युनिकेशन पाठ्यक्रम से जुड़े विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे। पाठ्यक्रम की डिग्री के नाम को लेकर यूनिवर्सिटी में हडकंप मचा हुआ है। इसी बीच एक और गंभीर मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2014 में नागपुर विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन की पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम और डिप्लोमा करने वाले 100 से अधिक विद्यार्थियों को अभी तक उनकी डिग्रियां और डिप्लोमा नहीं मिले हैं। जबकि इसके बाद की बैच के विद्यार्थियों को डिग्रियां और डिप्लोमा दे दिए गए हैं। इस मामले में परीक्षा विभाग में पता करने के बाद पता चला कि संबंधित विभाग ने वर्ष 2014 का टैबुलेशन रजिस्टर की गुम कर दिया है। लिहाजा परीक्षा विभाग के पास इस बैच का कोई रिकॉड मौजूद नहीं है। यही कारण है कि बीते पांच वर्षों से वर्ष 2014 की बैच के विद्यार्थियों को उनकी डिग्रियां नहीं दी गई हैं। डिग्रियां अब तक प्रदान नहीं करने से स्टूडेंट्स को अच्छी-खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।
मार्कशीट लेकर बुला रहे हैं विभाग के बाबू
उल्लेखनीय है कि अब जब स्टूडेंट्स अपनी डिग्रियों के लिए कोशिशें करना शुरू कर दिया है, तो परीक्षा विभाग के बाबू स्टूडेंट्स को सभी सेमिस्टरों की मार्कशीट लेकर बुला रहे हैं। ताकि इस आधार पर स्टूडेंट्स का रिकॉर्ड तैयार करके उन्हें डिग्रियां दी जा सके। परीक्षा विभाग जैसे संवेदनशील विभाग से इस तरह पूरी एक बैच का रिकॉर्ड गायब हो जाना गंभीर विषय है। यूनिवर्सिटी की उस तरह की लापरवाही पर सवाल उठना स्वाभाविक है। आश्चर्य इस बात पर भी है कि इतने वर्षों तक इस मामले को दबाए रखा गया। इस मामले में यूनिवर्सिटी के प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डॉ.अनिल हिरेखण से संपर्क करने पर उन्होंने माना कि परीक्षा विभाग को डिग्रियां जारी करने में खासा विलंब हो गया है। लेकिन अब इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही स्टूडेंट्स को डिग्री और डिप्लोमा प्रदान किए जाएंगे।
Created On :   19 Jun 2019 12:26 PM IST