कर्ज लेने की कोशिश में लगा एक लाख का चूना, सोशल मीडिया पर विज्ञापन देख किया था आवेदन

One lakh lost in trying to take loan, had applied after seeing advertisement on social media
कर्ज लेने की कोशिश में लगा एक लाख का चूना, सोशल मीडिया पर विज्ञापन देख किया था आवेदन
साइबर क्राइम कर्ज लेने की कोशिश में लगा एक लाख का चूना, सोशल मीडिया पर विज्ञापन देख किया था आवेदन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दीपावली के दौरान सोशल मीडिया पर आसान कर्ज का विज्ञापन देखकर 29 वर्षीय व्यक्ति ने सोचा कि उसकी परेशानी हल हो गई है। लेकिन यह कर्ज लेने की कोशिश उसे मंहगी पड़ गई और खुद को वित्तीय संस्था का कर्मचारी बताने वाले ने उसे एक लाख रुपए का चूना लगा दिया। ठगी का शिकार हुए व्यक्ति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता प्रवीण सावंत मुंबई में चलने वाली बेस्ट बस के ड्राइवर के तौर पर काम करते हैं। अपनी शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया पर आसान निजी कर्ज का विज्ञापन देखकर उन्होंने इसके लिए आवेदन किया। उन्हें खुद को फाइनांस कंपनी का कर्मचारी बताने वाले व्यक्ति ने फोन किया। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि उनका कर्ज मंजूर कर लिया गया है लेकिन फाइल तैयार करने के लिए उन्हें 2 हजार रुपए का भुगतान करना होगा इसके लिए उन्हें क्यूआर कोड भेजा गया। इसके बाद उन्हें एक और व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि वह एसबीआई से बोल रहा है और उन्हें कर्ज के इंश्यूरेंस के लिए 6275 रुपए का भुगतान करना होगा।

फिर उन्हें सिबिल स्कोर कम होने के चलते 9990 रुपए का और भुगतान करने को कहा गया। सावंत से पैस वसूलने का सिलसिला जारी रहा तो उन्होंने कहा कि उन्हें कर्ज नहीं लेना है। लेकिन प्रक्रिया कैंसल करने को नाम पर 15300 रुपए करने को कहा। लेकिन तब तक एक लाख रुपए गंवा चुके सावंत को ठगी का एहसास हो चुका था। उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया और मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने ठगी के आरोप में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

 

Created On :   23 Oct 2022 8:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story