दूसरे को बैठा कर एग्जाम पास कर हासिल की नौकरी, जांच में सामने आई सचाई

One booked for allowing imposter to appear in exam for candidates
दूसरे को बैठा कर एग्जाम पास कर हासिल की नौकरी, जांच में सामने आई सचाई
दूसरे को बैठा कर एग्जाम पास कर हासिल की नौकरी, जांच में सामने आई सचाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। डॉक्टर आंबेडकर महाविद्यालय में उपलेखा परीक्षक और कनिष्ठ लिपिक के पद भर्ती के लिए ली गई परीक्षा में खुद की जगह अन्य परीक्षार्थी को बैठाने का मामला उजागर हुआ है। आरोपी ने परीक्षा तो पास कर ली, लेकिन वह जाति और डोमिसाइल प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाया। इस दौरान उसकी परीक्षा में खुद नहीं बैठने की करतूत भी उजागर हो गई। आरोपी परीक्षार्थी ने जो हस्ताक्षर किए थे, उसमें भी गलती पाई गई। राजू दत्तू बिरले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी इंद्रजीत केशव बोरकर के खिलाफ धारा 419, 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

हस्ताक्षर में भिन्नता
11 मार्च को आरोपी इंद्रजीत बोरकर के मूल दस्तावेज की जांच शुरू हुई। इस दौरान वह जाति व डोमेसाइल प्रमाणपत्र प्रस्तुत नहीं कर पाया। इस दौरान पता चला कि उसने लिखित परीक्षा  के समय  उसने जो हस्ताक्षर किए थे, उसमें भी काफी फर्क पाया गया। उससे पूछताछ की गई, तब उसने बताया कि लिखित परीक्षा में उसने अज्ञात युवक को अपनी जगह पर परीक्षा देने भेजा था। आरोपी इंद्रजीत ने प्रशासन के साथ ठगी की। यह मामला उजागर होने पर उसके खिलाफ थाने में शिकायत की गई। पुलिस ने राजू दत्तू बिरले (विभागीय सह निबंधक सहकारी संस्था, नागपुर प्रशासकीय इमारत क्रं. 2 सिविल  लाईन नागपुर) की शिकायत पर इंद्रजीत पर मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है। 

नागपुर / कोरोना मरीज की बेटी के स्कूल में जा धमके परिजन, लगी भारी भीड़

सबसे अधिक अंक प्राप्त किए
पुलिस के अनुसार 23 फरवरी  2020 को दीक्षाभूमि स्थित डाॅ. आंबेडकर महाविद्यालय में अनुसूचित जाति विशेष भर्ती अभियान अंतर्गत उपलेखा परीक्षक व कनिष्ठ लिपिक पदभर्ती के लिए लिखित परीक्षा ली गई थी। परीक्षा में आरोपी इंद्रजीत केशव बोरकर (29) ब्रह्माजी नगर, घाडगे चक्की  वाघापुर,  यवतमाल निवासी शामिल हुआ था। यह मौजूदा समय में 264, रेखा बिल्डिंग, आंबेडकर नगर, नागपुर में रहता है। इंद्रजीत को उक्त पदों के लिए ली गई लिखित परीक्षा में सबसे अधिक 178 अंक प्राप्त हुए थे। उसे 11 मार्च 2020 को महाविद्यालय में मूल दस्तावेज की जांच-पड़ताल करने के लिए बुलाया गया था। उसके दस्तावेजों की जांच के लिए विभागीय सह निबंधक सहकारी संस्था (लेखा परीक्षण) नागपुर प्रशासकीय इमारत क्रं. 2, आठवीं मंजिल, विंग-बी, सिविल लाइंस, नागपुर में उपस्थित होने का आदेश दिया गया था। 

Created On :   13 March 2020 11:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story