कोरोना से डरे कैदियों को अधिकारी ने कहा - मरो यहीं पर, नाराज बंदी भूख हड़ताल पर बैठे

Officer said to Corona scared prisoners- Die here
कोरोना से डरे कैदियों को अधिकारी ने कहा - मरो यहीं पर, नाराज बंदी भूख हड़ताल पर बैठे
कोरोना से डरे कैदियों को अधिकारी ने कहा - मरो यहीं पर, नाराज बंदी भूख हड़ताल पर बैठे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना वायरस को लेकर कैदियों की चिंता को नजरअंदाज कर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी द्वारा कथित रूप से संवेदनहीन बयान देने से नाराज कल्याण स्थित आधारवाडी जेल के कैदी भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। कैदियों का दावा है कि उन्होंने जब अधिकारी से कोरोना से अपनी सुरक्षा को लेकर सवाल पूछे तो अधिकारी ने संवेदनहीनता दिखाते हुए कहा कि मरो यहीं पर। एक कैदी ने इसे लेकर अपने परिवार को खत लिखा है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 

प्रह्लाद पाटील नाम के कैदी द्वारा लिखे गए इस खत में दावा किया गया है कि रविवार को राज्य के दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जेल का दौरा करने आए थे। इस दौरान कैदियों ने जेल में क्षमता से ज्यादा कैदी होने और सुरक्षा के इंतजाम न होने से कोरोना फैलने की आशंका जाहिर की लेकिन एक अधिकारी इससे नाराज हो गया और संवेदनहीन बयान दे डाला। इससे नाराज कैदियों ने जेल के अंदर भूख हड़ताल कर दी। वहीं संबंधित जेल के अधिकारियों ने दावा किया किया आरोप आधारहीन हैं और कुछ कैदी जमानत हासिल करने के लिए दुष्प्रचार कर रहे हैं।   


 

Created On :   16 March 2020 7:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story