अब केवल राष्ट्रीयकृत बैंकों में ही रखा जाएगा सरकारी खजाना

Now government treasury will be kept only in nationalized banks
अब केवल राष्ट्रीयकृत बैंकों में ही रखा जाएगा सरकारी खजाना
अब केवल राष्ट्रीयकृत बैंकों में ही रखा जाएगा सरकारी खजाना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने तय किया है कि अब सरकारी कोष सिर्फ राष्ट्रीय कृत बैंकों में ही रखे जाएंगे। राज्य मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुख्य सचिव व सचिवों को आदेश दिए हैं कि निजी बैंकों में सरकारी पैसे न रखे जाएं। उपमुख्यमंत्री व वित्तमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अजित ने विधानसभा में राज्य का बजट पेश करने के बाद मुख्यमंत्री की मौजूदी में विधानसभा भवन परिसर में बताया कि मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और अन्य सचिवों को निर्देश दिया है कि वे सरकार का कोष सिर्फ राष्ट्रीयकृत बैंकों में जमा कराएं, विशेषरूप से केंद्र द्वारा संरक्षित बैंकों में।

पवार का यह बयान पुलिस विभाग का वेतन खाता निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक को स्थानांतरित करने को लेकर पैदा हुए विवाद के मद्देनजर आया है। देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई वाली पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने पुलिस विभाग का वेतन खाता एक्सिस बैंक को स्थानांतरित किया था। फडणवीस की पत्नी अमृता एक्सिस बैंक में वरिष्ठ पद पर हैं। बांबे हाईकोर्ट ने गुरुवार को एक याचिका पर सुनवाई के दौरान पुलिस विभाग का खाता एक्सिस बैंक को स्थानांतरित करने के मामले में फडणवीस से जवाब मांगा है।


 

Created On :   6 March 2020 7:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story