पति के सामने प्रेमी के साथ बाइक पर बैठकर भागी नवविवाहिता

Newly married woman run away with boyfriend in nagpur
पति के सामने प्रेमी के साथ बाइक पर बैठकर भागी नवविवाहिता
पति के सामने प्रेमी के साथ बाइक पर बैठकर भागी नवविवाहिता

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पति की आंखों में धूल झोंककर प्रेमी के साथ नवविवाहिता रफू-चक्कर हो गई। । घटना के बाद पति ने गणेशपेठ थाने में पत्नी का अपहरण किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी अमोल डोंगरे (25), इंदिरा नगर, अजनी निवासी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

ट्रेन लेट थी, दोपहिया पर बस स्टैंड ले गया आरोपी
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुंदरा, जिला राजनांदगाव, छत्तीसगढ़ निवासी शिवकुमार संतराम रजक (25) का 24 अप्रैल 2019 को इंदिरा नगर, चनाटोली निवासी 21 वर्षीय युवती से विवाह हुआ था। शादी के बाद पहली बार नवविवाहिता अपने पति शिवकुमार के  साथ 14 मई को नागपुर आई। शिवकुमार ससुराल में चार-पांच दिन रहने के बाद गत शनिवार को सुबह पत्नी के साथ अपने गांव जाने के लिए नागपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। वह पत्नी के साथ प्लेटफार्म नंबर-2 पर रुका था।

कुछ देर बाद शिवकुमार लघुशंका के लिए गया। इसी दौरान नवविवाहिता के पास उसका प्रेमी अमोल डोंगरे आया। इसी बीच शिवकुमार भी वहां पहुंचा। उसने पत्नी को अपरिचित से बातचीत करते देखा तो पूछा कि, यह कौन है, तब पत्नी ने उससे कहा कि, यह मेरा मुंहबोला भाई है। इस बीच अमोल ने पता किया तो ट्रेन करीब दो घंटे देरी से आने वाली थी। अमोल ने शिवकुमार और उसकी पत्नी को बस से गांव जाने की सलाह दी। अमोल ने कहा कि, ट्रेन का इंतजार करने से अच्छा है, बस से जल्दी अपने घर पहुंच जाओगे। यह कहकर अमोल ने शिवकुमार और उसकी पत्नी को अपनी दोपहिया वाहन पर बैठा लिया। वह पति-पत्नी को लेकर गणेशपेठ स्थित मध्यवर्ती बस स्टैंड पर पहुंचा। 

लघुशंका का बहाना कर भाग गई 
अमोल ने टिकट निकालने के बहाने वहां से निकल गया। कुछ देर बाद शिवकुमार की पत्नी भी लघुशंका के बहाने वहां से निकली। काफी समय बीत जाने पर जब पत्नी नहीं लौटी, तब शिवकुमार उसे खोजने के लिए बस स्टैंड के बाहर निकला। इस दौरान शिवकुमार को उसकी पत्नी अमोल के साथ दोपहिया वाहन पर बैठकर जाते हुए दिखाई दी। 

ससुराल पक्ष की सलाह पर दर्ज कराई शिकायत
शिवकुमार ने यह जानकारी तत्काल अपने ससुराल पक्ष के लोगों देते हुए बताया कि, उसकी पत्नी किसी अमोल डोंगरे के साथ गणेशपेठ के मध्यवर्ती बस स्टैंड से दोपहिया वाहन पर बैठकर भाग गई। ससुरालवालों की सलाह पर शिवकुमार ने गणेशपेठ थाने में पत्नी का अपहरण किए जाने की शिकायत की। पुलिस ने आरोपी अमोल डोंगरे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गणेशपेठ पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 

Created On :   20 May 2019 12:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story