Nagpur News: नागपुर में कैफे संचालक के सिर में छह गोलियां दागकर कर दी हत्या

नागपुर में कैफे संचालक के सिर में छह गोलियां दागकर कर दी हत्या
  • दो गिरोह में वर्चस्व को लेकर हुई वारदात
  • चचेरे भाई से रंजिश की बलि चढ़ा अविनाश
  • 2 दोपहिया वाहनों पर आए थे 4 हमलावर

Nagpur News मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इलाके में देर रात 4 हमलावरों ने एक कैफे संचालक के सिर में छह गोलियां दागकर उसकी हत्या कर दी। इस वारदात को पवन हिरनवार की गैंगवार हुई हत्या का बदला माना जा रहा है। इससे गैंगवार भड़ने की आशंका है। देर रात परिसर में गोलियां चलने की आवाज अफरा-तफरी व तनाव का माहौल बना रहा। गौरतलब है कि, एक सप्ताह के भीतर सिलसिले हुई हत्या की यह चौथी घटना है। अंबाझरी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। हमलावरों की तलाश में अलग-अलग दिशाओं में पुलिस की टीमें रवाना कर दी गई हैं। मृतक जयताला रोड पर प्रगति नगर निवासी अविनाश राजू भुसारी (28) है था। राम नगर से लक्ष्मी भुवन चौक के बीच उसका सोशा कैफे है।

दोस्तों के साथ आइस गोला खा रहा था | बताया जाता है कि, अविनाश ने सोमवार की रात को कैफे बंद कर प्रबंधक एवं मित्र आदित्य के साथ नीचे उतरा। इस दौरान दूसरे कैफे का प्रीतम नामक मित्र भी वहां आया। तीनों आपस में बात कर रहे थे। अविनाश ने आइस गोला खाने की इच्छा जताई और दोपहिया से आइस गोला लेकर आने के बाद आदित्य और प्रतीम के साथ कैफे निंबास के पास वाहन पर बैठकर गोला खा रहा था, तभी दो दोपहिया वाहनों पर आरोपी शक्ति राजेश यादव अपने अन्य तीन साथियों के साथ वहां आ धमका और अविनाश, आदित्य, प्रीतम कुछ समझ पाते इसके पहले ही शक्ति और उसके साथियों ने अविनाश पर अंधाधुंद गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। पहले अविनाश के सिर में गोली मारी गई। अविशान नीचे गिरते ही उसके पेट, सिर में गोलिया दाग दी। इस दौरान आदित्य और प्रीतम अपनी जान बचाकर भाग निकले, लेकिन गंभीर रूप से घायल हुए अविनाश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसे निजी व सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शेखू खान गिरोह का सदस्य है चचेरा भाई घटना का पता चलते ही आला पुलिस अधिकारी सदल-बल मौके पर पहुंचे। पुलिस को घटनास्थल पर गोलियों के छह खाली खोल िमले हैं। इस प्रकरण से गैंगवार होने की आशंका है। ताजा घटना को गैंगवार का ही नतीजा माना जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अविनाश का कोई अापराधिक रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन अविनाश के चचेरे भाई अविनाश उर्फ अवि भुसारी बदमाश शेखू खान िगरोह का सदस्य है। शेखू खान और हिरनवार िगरोह में वर्चस्व को लेकर रंजिश है। रंजिश के चलते िहरनवार िगरोह ने शंकर नगर में शेखू के िगराेह का सदस्य सरोज खान की हत्या की थी। सरोज की हत्या का बदला लेने के लिए 2 जनवरी 2025 को शेखू ने साथियों की मदद से िहरनवार िगरोह पर हमला िकया था, जिसमें पवन हिरनवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि शैलेष उर्फ बंटी हिरनवार जख्मी हुआ था। इस घटना में अविनाश का चेचेरा भाई अवि भुसारी आरोपी होने से ताजा घटना को अंजाम देकर इसे पवन की हत्या का बदला माना जा रहा है।

हिरनवार के चचेरे भाई की हत्या का बदला लिया | पवन, हिरनवार गिरोह के मुखिया का चचेरा भाई था, इसलिए हिरनवार िगरोह के पवन की हत्या में लिप्त आरोपी अवि भुसारी के चचेरे भाई अविनाश की हत्या करने की धमकियां दी जा रही थीं। धमकियां िमलने के बाद भी पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, इससे फिर पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है।

चार महीने पहले शादी हुई थी | अविनाश माता-पिता का एकमात्र सहारा था। कुछ वर्ष पहले भाई की मौत हुई। करीब चार महीने पहले अविनाश ने वंशिका से अंतरजातीय प्रेम विवाह िकया है। अविनाश के पिता दूध का व्यवसाय है। मां ममता गृहिणी है। अविनाश के मामा नितीन गावंडे ने बताया कि, वैसे तो अविनाश रात को दो-ढाई बजे घर में आता था, लेकिन जबसे उसकी शादी हुई वह जल्दी घर आने लगा था।

Created On :   16 April 2025 12:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story