- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- दो दिवसीय दौरे पर नागपुर पहुंचे...
जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ का दौरा: दो दिवसीय दौरे पर नागपुर पहुंचे आर्मी कमांडर धीरज सेठ, कामठी छावनी का भी लिया जायजा

- नागपुर पहुंचे आर्मी कमांडर धीरज सेठ
- की उप क्षेत्र की सराहना
- सभी रैंकों से की बातचीत
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, दक्षिणी कमान लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ, पीवीएसएम और एवीएसएम नागपुर और कामठी में सेना संस्थान के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्हें उत्तर महाराष्ट्र और गुजरात सब एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने कुछ अहम जानकारी दी। यह जानकारी आपदा के दौरान लोगों की मदद और पूर्व सैनिकों के कल्याण में सब एरिया द्वारा निभाई जा रही भूमिका के बारे में दी गई।
सेना कमांडर को क्या दिखाया गया?
इसके बाद सेना कमांडर को नागपुर में उत्तर महाराष्ट्र और गुजरात उप क्षेत्र के कार्यों को दिखाया गया। जिनमें विकास कार्य, पर्यावरण से जुड़े काम और अन्य पहलू शामिल थे। सेना कमांडर ने अलग-अलग आपदाओं के समय नागरिक प्रशासन की मदद करने पर उप क्षेत्र की कोशिशों की तारीफ की। इतना ही नहीं बल्कि विदर्भ क्षेत्र में पूर्व सैनिकों के उत्थान समेत अन्य कामों की भी सराहना की।
यह भी पढ़े -मनोरोग के कारण भटकीं 133 महिलाओं को वापस घर पहुंचाया, परिजन ने छोड़ दी थी आस
ईईएल का भी किया दौरा
सेना कमांडर ने गार्ड्स रेजिमेंट सेंटर कामठी और इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड (ईईएल) का भी दौरा किया। यहां उन्हें युद्ध सामग्री की एकदम आधुनिक चीजों के बारे में जानकारी दी गई।
सभी रैंकों से की मुलाकात
जनरल ऑफिसर ने कर्मचारियों से बातचीत की और सभी रैंक को अच्छा काम करने की सलाह दी। उन्होंने उप क्षेत्र द्वारा की गई प्रगति और हाल ही में किए गए कल्याण और आउटरीच गतिविधियों के लिए विभिन्न पहलों की सराहना की।
Created On :   16 April 2025 2:55 PM IST