- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर के राजनगर परिसर से 30...
Nagpur News: नागपुर के राजनगर परिसर से 30 झोपड़ियों को अतिक्रमण निर्मूलन दस्तेे ने हटाया

- पालकमंत्री के हस्तक्षेप के बाद रोकी गई कार्रवाई
- राजनगर परिसर में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा महाविद्यालय की जगह पर स्थित 30 झोपड़ियों को अतिक्रमण निर्मूलन कार्रवाई कर हटाया
Nagpur News शहर के राजनगर परिसर में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा महाविद्यालय की जगह पर स्थित 30 झोपड़ियों को अतिक्रमण निर्मूलन कार्रवाई कर हटाया गया। इस दौरान संतप्त नागरिकों और महिलाओं के विरोध प्रदर्शन करने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। संतप्त नागरिकों का आरोप था कि प्रशासन से वैकल्पिक जगह को मुहैया कराने के बाद ही अतिक्रमण को हटाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अचानक बुधवार को मनपा के अतिक्रमण विभाग ने कार्रवाई आरंभ कर दी। कार्रवाई के दौरान करीब 30 झोपड़ियों और ढंाचों को पूरी तरह से हटाया गया। हालांकि इस मामले में भुक्तभोगी नागरिकों ने पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले से गुहार लगाने के बाद दोपहर बाद कार्रवाई को रोक दिया गया। तब तक मनपा के दल ने 30 अतिक्रमण वाले ढंाचों और झोपड़ी को हटा दिया था। मंगलवारी जोन के उपायुक्त अशोक गराटे, प्रवर्तन विभाग के सहायक आयुक्त हरीश राऊत, अधीक्षक संजय कांबले के नेतृत्व में कारवाई की गई।
83 परिवार रहते हैं राजनगर में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा महाविद्यालय के परिसर में लंबे समय से राजनगर झोपडपट्टी को लेकर प्रशासन से कार्रवाई का प्रयास किया गया। करीब 83 परिवार के 500 नागरिक का निवास है। नागरिकों ने कार्रवाई को रोकने का आग्रह किया था। इस पर जिला प्रशासन से वैकल्पिक जगह आवंटित करने के बाद अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन बुुधवार को अतिक्रमण विभाग और मंगलवारी जोन का संयुक्त दल अचानक कार्रवाई करने पहुंच गया, ऐसे में संतप्त नागरिकों और मनपा के दल के बीच शाब्दिक बहस भी हुई। मनपा से कार्रवाई नहीं रूकते देखकर पालकमंत्री से नागरिकों ने संपर्क किया। इसके बाद मनपा से कार्रवाई को आधे में रोका गया।
17 दुकानों पर भी की गई कार्रवाई राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा महाविद्यालय के दक्षिण भाग वाले हिस्से में मुख्य द्वार एवं परिसर की दीवार के सामने की सरकारी जगह के साथ ही फायर कॉलेज के पूर्वी हिस्से और सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग की कालोनी परिसर से अतिक्रमण को हटाया गया। इस कार्रवाई में 4 जेसीबी 2 टिप्पर समेत करीब 30 से अधिक कर्मचारी मौजूद थे, वहीं दूसरी ओर दिघोरी संघर्ष नगर के रास्तों पर भी 17 दुकानों के टीन शेड पर अतिक्रमण निर्मूलन कार्रवाई की गई।
महिलाओं का प्रदर्शन : इस इलाके में अतिक्रमण कार्रवाई के पहले वैकल्पिक जगह मुहैया कराने के आश्वासन के चलते नागरिकों ने राहत महसूस की थी, लेकिन बुधवार को अचानक मनपा के जेसीबी और कर्मचारी को देखकर नागरिकों में रोष का वातावरण बन गया। अपने घरों में रोजाना के कामों को निपटाने के लिए तैयारी कर रही महिलाएं गुस्से में आ गईं। अधिकारियों की ओर से समझाने का प्रयास करने के दौरान स्थिति शाब्दिक बहस में तब्दील हो गई थी, लेकिन मनपा ने अपनी कार्रवाई जारी रखी।
Created On :   17 April 2025 12:35 PM IST