Nagpur News: बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रन-वे तैयार, शुरू नहीं हुईं नई उड़ानें

बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रन-वे तैयार,  शुरू नहीं हुईं नई उड़ानें
  • उड़ान संख्या बढ़ाने माह के अंत तक दिल्ली में होगी बैठक
  • नागपुर से सिंगापुर, बैंकॉक और कुआलालंपुर के लिए उड़ानें शुरू करने का आग्रह

Nagpur News डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रन-वे की रीकार्पेटिंग का काम तय समय में पूरा हो गया, लेकिन पंद्रह दिन बीतने के बाद भी 1 अप्रैल से लागू समर शेड्यूल के अनुसार नई उड़ानें शुरू नहीं हो पाई हैं। नए शेड्यूल में केवल इंडिगो एयरलाइन्स ने पुणे के लिए नई उड़ान शुरू की है। डीजीसीए द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार इंडिगो यहां से जयपुर, नोएडा और कोलकाता के लिए नई सेवा शुरू करने वाली थी, लेकिन अब तक इसकी घोषणा नहीं की गई है।

दो-तीन माह तक नई उड़ानों की संभावना नहीं :एयरलाइंस सूत्रों के अनुसार अगले 2-3 माह तक यह सेवा शुरू होने की संभावना भी नहीं है। एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट के उपाध्यक्ष गिरधारी मंत्री ने बताया कि अभी रीकार्पेटिंग का काम पूरा हुआ है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू को पत्र लिखकर नागपुर से सिंगापुर, बैंकॉक और कुआलालंपुर के लिए सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ाने शुरू करने का आग्रह किया है।

उसी प्रकार इस माह के अंत तक नागपुर से उड़ाने शुरू करने के लिए एआईडी दिल्ली में बैठक का आयोजन करेगा। विविध एयरलाइन्स को नागपुर से देश के अलग-अलग डेस्टिनेशन के लिए उड़ानें शुरू करने की आवश्यकता बताई जाएगी। नागपुर से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने शुरू करने के लिए एआईडी ने केंद्रीय मंत्री से मांग की है।


Created On :   16 April 2025 1:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story