राज्यसभा की सातवीं सीट पर राकांपा की फौजिया खान होंगी उम्मीदवार 

NCPs Fauzia Khan will be the candidate for the seventh seat of Rajya Sabha
राज्यसभा की सातवीं सीट पर राकांपा की फौजिया खान होंगी उम्मीदवार 
राज्यसभा की सातवीं सीट पर राकांपा की फौजिया खान होंगी उम्मीदवार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्यसभा में रिक्त होने वाली महाराष्ट्र की सात सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से शिवसेना के सांसद संजय राऊत ने मुलाकात की। सोमवार को यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में दोनों नेताओं ने मुलाकात की। बैठक में राज्यसभा की सातवीं सीट जीतने को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई। महाविकास आघाड़ी की ओर से राकांपा की नेता फौजिया खान उम्मीदवार होंगी। राऊत ने कहा कि राज्यसभा की सातवीं सीट के लिए महाविकास आघाड़ी के तीनों दलों के पास अतिरिक्त वोट हैं।

राकांपा अध्यक्ष पवार से राऊत ने की मुलाकात

अगर हम सातवीं सीट लड़ते हैं तो उस पर जीत मिल सकती है। इसलिए पवार ने सातवीं सीट पर फौजिया को उम्मीदवारी देने का फैसला किया है। पवार और राऊत के बीच हुई बैठक में फौजिया भी मौजूद थीं। राज्यसभा की सात सीटों में से महाविकास आघाड़ी चार सीटों और भाजपा तीन सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है। महाविकास आघाड़ी के तीन दलों में से राकांपा दो, कांग्रेस और शिवसेना एक-एक सीट पर उम्मीदवार उतारेगी। 
 

Created On :   9 March 2020 9:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story