- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- एनसीपी को ईवीएम-वीवीपैट हैक होने की...
एनसीपी को ईवीएम-वीवीपैट हैक होने की आशंका, इंटरनेट सेवा बंद करने की मांग
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने मोबाइल और इंटरनेट के माध्यम से ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के हैक होने की आशंका जताई है। इसके लिए पार्टी ने विधानसभा चुनाव मतदान से लेकर मतगणना तक पोलिंग बूथ और सभी स्ट्रांग रूम के तीन किलो मीटर परिसर तक इंटरनेट सेवा बंद करने की मांग की है। रविवार को इस संबंध में पार्टी के महासचिव शिवाजीराव गर्जे ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी बलदेव सिंह को पत्र लिखा। विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को वोटिंग होगी जबकि मतगणना 24 अक्टूबर को होगी।
पार्टी ने कहा कि ईवीएम और वीवीपैट मशीन मोबाइल अथवा इंटरनेट के जरिए हैक किए जाने की आशंका को लेकर सभी जगहों पर संदिग्ध वातावरण है। इसके मद्देनजर चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से लेकर मतदान प्रक्रिया खत्म होने तक पोलिंग बूथ और स्ट्रांग रूम के तीन 3 किमी तक के परिसर तक इंटरनेट सेवा बंद किया जाना चाहिए।
Created On :   20 Oct 2019 6:27 PM IST