"सिटी ऑफ ड्रीम्ज' की शानदार है कहानी, शो में मुख्यमंत्री की भूमिका निभा रहे अभिनेता सचिन पिलगांवकर ने दी जानकारी

Nagpur:Actor Sachin Pilgaonkar talks about his show City of dreams
 "सिटी ऑफ ड्रीम्ज' की शानदार है कहानी, शो में मुख्यमंत्री की भूमिका निभा रहे अभिनेता सचिन पिलगांवकर ने दी जानकारी
 "सिटी ऑफ ड्रीम्ज' की शानदार है कहानी, शो में मुख्यमंत्री की भूमिका निभा रहे अभिनेता सचिन पिलगांवकर ने दी जानकारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। "सिटी ऑफ ड्रीम्ज" शो के साथ मेरा पहला आकर्षण इसकी शानदार कहानी है, जिसमें ड्रामा और राजनीतिक दृश्यों को बेहतरीन ढंग से पेश किया गया है। हुनरमंद किरदारों के साथ काम करना मेरे लिए एक अदाकर के रूप में शानदार अहसास रहा है। मुझे इस बात की खुशी है कि अपने डिजिटल दर्शकों के लिए इस  राजनीतिक कहानी को पेश कर रहा हूं। यह बात इस शो में मुख्यमंत्री की भूमिका निभाने वाले सचिन पिलगांवकर ने कही। वे शहर के एक होटल में प्रेस परिषद में बोल रहे थे। 

मेरे लिए प्रेरणादायक कहानी है : प्रिया बापट
शो की नायिका प्रिया बापट ने कहा कि ‘सिटी ऑफ ड्रीम्ज’ ने मुझे बहुत प्रभावित किया है। यह मेरे लिए एक प्रेरणादायक कहानी रही है। मैं इसमें एक विनम्र घरेलू पत्नी का किरदार निभा रही हूं, जो अपने पिता की संपत्ति को बचाने के लिए और पुरुष प्रधान समाज में खुद को साबित करने के लिए विरोध करने की शक्ति प्राप्त करती है। शो के डायरेक्टर नागेश कुकुनूर ने  बताया कि ‘सिटी ऑफ ड्रीम्ज’  10 हिस्सों की सीरीज है, जिसमें नेशनल फिल्म अवार्ड विजेता अतुल कुलकर्णी और सचिन पिलगांवकर, अभिनेत्री प्रिया बापट और एजाज खान एवं  मराठी फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ चांदेकर अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस सीरीज को नागेश कुकुनूर और रोहित बनावलिकर द्वारा लिखा गया है। शो में उदय टिकेकर, पव्लीन गुजराल, गीतिका त्यागी, शिशिर शर्मा, संदीप कुलकर्णी, विश्वास किनी, अमृत बागची और फ्लोरा सैनी शामिल होंगे।

ये है शो की कहानी
मुंबई में भारतीय राजनीति और चुनावों के माहौल को पेश करते हुए यह शो  भाई-बहन- पूर्णिमा और आशीष गायकवाड़ के सफर को और सत्ता के लिए उनकी भूख को दर्शाता है। यह भाई-बहन अपने पिता की विरासत के असल वारिस बनने के लिए एक दुसरे का विरोध करने से पीछे नहीं हटेंगे। क्या यह बेटा होगा जो बहुत से लोग सोचते हैं कि एक असली वारिस है और जिसने हमेशा राजनीतिक अभियानों में उनका साथ दिया है, या यह एक बेटी होगी जो एक ऐसी स्मार्ट और शक्तिशाली औरत है जो पुरुष प्रधान समाज में खुद को साबित करना चाहती है।
 

Created On :   3 May 2019 1:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story