Nagpur News: पक्षियों का शुरू हुआ समर माइग्रेशन , नागपुर के तालाबों पर पहुंचे विदेशी पक्षी

पक्षियों का शुरू हुआ समर माइग्रेशन , नागपुर के तालाबों पर पहुंचे विदेशी पक्षी
  • सायबेरिया, मंगोलिया से पहुंचे पक्षी
  • चार महीने रहता है डेरा

Nagpur News ठंड के बाद अब पक्षियों का समर माइग्रेशन शुरू हो गया है। नागपुर के विभिन्न तालाबों पर पक्षियों ने दस्तक दे दी है। अभी तक इंडियन पिट्‌टा, लिटल रींजड प्लोवर, स्मॉल प्राटीनकॉल ओरिएंटल प्राटीनकॉल, माइग्रेटॉरी के अलावा विदेशी पक्षियों में ग्रेटर फ्लैमिंगो, रोसी स्टारलिंग एशियन कॉइल, किंगफिशर, ब्ल्यू टाइल्ड बी एटर, यूरेशिन गोल्डन ओरीओल, ब्लैक क्रॉउन्ट नाइट हिरोन और सैंडीपाइपर जैसे पक्षी शहर में पहुंच गये हैं। जिन्हें तालाबों पर देखा जा सकता है।

नागपुर शहर के आस-पास कई बड़े तालाब है। जिसमें अंबाझरी, गोरेवाड़ा, फुटाला, दुधा, वेना, सायकी, पारडगांव, उंदरी आदि तालाब हैं। इन तालाबों पर प्रति वर्ष ठंड व गर्मियों में विदेशी पक्षी आकर 4 महीनों तक रूकते हैं। इस वर्ष ठंड में विदेशी पक्षी आये थे, लेकिन काफी देरी से इनकी संख्या भी कम थी। ठंड में आनेवाले पक्षियों में रेड क्रेस्टेड पोचार्ड, लेसर विस्टलिंग डग, बार हेडेड गीज, रुडी शेलडक, ग्रेलेग गीस, नॉरदन पीन्टल, टफडेड डक, कॉमन पोचार्ड, गार्गनेय, युराशियन विजन, गाडवाल, नॉरदन शॉवेलर जैसे विदेशी पक्षी शहरवासियों को देखने मिले थे। जो अभी गर्मी शुरू होते ही वापसी कर चुके हैं। लेकिन ग्रीष्म के शुरु होते ही उक्त विदेशी पक्षियों ने यहां आकर डेरा जमा लिया है। शहर व आस-पास मौजूद तालाबों पर इन्हें देखा जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार यह पक्षी यहां बारिश तक रहते हैं। यह पक्षी साइबेरिया, मंगोलिया व रशिया से आते हैं।

कब देखने मिलते हैं : इन पक्षियों को शहर के तालाबों पर आसानी से देखा जा सकता है। सुबह 6 से 8 बजे तक वही शाम को 6 बजे के बाद इन्हें आसानी से देखा जा सकता है। पक्षी अभ्यासक से लेकर पक्षी प्रेमी के अनुसार इस समय वह आसानी से देखने मिलते हैं।

ठंड मे आनेवाले पक्षियों की वापसी हो चुकी है। अभी समर माइग्रेशन शुरू हुआ है। ऐसे में इंडियन पिट्‌टा से लेकर विभिन्न प्रजाति के पक्षियों को तालाब पर देखा जा सकता है। इनमें कई विदेशी पक्षी भी हैं। अविनाश लोंढे, पक्षी अभ्यासक


Created On :   12 April 2025 7:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story