Nagpur News: राज्य के अन्य विभागों में जलभंडार बढ़ा, नागपुर विभाग में घटा

राज्य के अन्य विभागों में जलभंडार बढ़ा, नागपुर विभाग में घटा
  • जलसंपदा विभाग ने जलाशयों में उपलब्ध पानी की जारी की रिपोर्ट
  • जलभंडार में कमी भविष्य में खतरे की घंटी

Nagpur News तापमान बढ़ने के साथ जलसंकट की चिंता सताने लगती है। गर्मी के मौसम में जलसंकट की स्थिति पैदा न हो, इसलिए पानी वितरण का नियोजन किया जाता है। जलाशयों में उपलब्ध जलभंडार की पल-पल खबर ली जाती है। जलसंपदा विभाग ने 11 अप्रैल को राज्य के जलाशयों में उपलब्ध जलभंडार की रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में गत वर्ष आज ही की तारीख को उपलब्ध जलभंडार और आज की स्थिति के तुलनात्मक आंकड़े सामने आए हैं। राज्य के अन्य विभागों के जलाशयों में जलभंडार में वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं नागपुर विभाग के जलाशयों में उपलब्ध जलभंडार कम होने की जानकारी सामने आई है।

गत वर्ष से भी कम : जहां राज्य के अन्य विभागों के मुकाबले नागपुर विभाग के जलाशयों में पानी कम है। वहीं नागपुर विभाग के जलाशयों में गत वर्ष उपलब्ध जलभंडार से भी कम पानी बचा है। गत वर्ष संतोषजनक बारिश होने के बाद भी नागपुर विभाग के जलाशयों में जलभंडार में कमी भविष्य में खतरे की घंटी मानी जा रही है।

नागपुर जिले के बांधों में घट-बढ़ (बैरेज बांध छोड़कर)

बांध गत वर्ष आज की स्थिति

कामठी खैरी 57.10% 76.38%

खिंडसी 61.42% 46.76%

नांद 10.49% 13.35%

तोतलाडोह 59.22% 59.33%

वड़गांव 37.81% 41.99%


Created On :   12 April 2025 4:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story