22 जून से शुरु होगा मॉनसून सत्र, रिटायर्ड होने वाले 18 सदस्यों को शनिवार को सदन में विदाई

Monsoon session of Legislature will begin from 22 June
22 जून से शुरु होगा मॉनसून सत्र, रिटायर्ड होने वाले 18 सदस्यों को शनिवार को सदन में विदाई
22 जून से शुरु होगा मॉनसून सत्र, रिटायर्ड होने वाले 18 सदस्यों को शनिवार को सदन में विदाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानमंडल का मानसून सत्र 22 जून 2020 से शुरु होगा। शनिवार को बजट सत्र के सत्रावसान के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने सदन में यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि 24 फरवरी से शुरु बजट अधिवेशन शनिवार को संस्थगित हो गया। इस दौरान कुल 16 विधेयक पारित हुए। अधिवेशन के दौरान सदस्यों की औसत उपस्थिति 82.1 फीसदी रही। कुल 2321 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव मिले थे, जिनमें 135 को मंजूरी मिली और  11 पर चर्चा हुई। प्रश्नोत्तर के दौरान मंत्रियों ने कुल 67 सवालों के जवाब दिए। रोज का औसत कामकाज 6 घंटे 58 मिनट रहा। 
विधान परिषद के 18 सदस्यों को विदाई

मुझे याद आया रहा स्कूल का अंतिम दिनः उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र विधान परिषद के सेवानिवृत्त होने वाले 18 सदस्यों को शनिवार को सदन में विदाई दी गई।इसमें 4 महिला विधायक शामिल हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं सेवानिवृत्त होने वाले सभी 18 सदस्यों को वापस सदन में आने के लिए कहूंगा तो मैं विधान परिषद का सदस्य कैसे बनूंगा। मैं ऐसा भी नहीं कह सकता हूं कि एक सदस्य को छोड़कर बाकी 17 सदस्य वापस आएं। इसलिए मैं इतना ही कहता हूं कि आप सभी की उपस्थिति सदन में जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे आज अपने स्कूल के आखिरी दिन की याद आ रही है।विधान परिषदमें शिवसेना की सदस्य तथा सदन की उपसभापति नीलम गोर्हे,राकांपा के सदस्य हेमंत टकले, राकांपा के सदस्य प्रकाश गजभिए, राकांपा के सदस्य विद्या चव्हाण, राकांपा के सदस्य किरण पावसकर, राकांपा के सदस्य आनंद ठाकुर, राकांपा के ख्वाजा बेग, राकांपा केजगन्नाथ शिंदे, कांग्रेस के सदस्य जनार्दन चांदूरकर, कांग्रेस सदस्य के हरिसिंग राठोड, कांग्रेस के सदस्य अनंत गाडगील, कांग्रेस के सदस्यआनंदराव पाटील, कांग्रेस के सदस्यरामहरी रुपनवर, कांग्रेस की सदस्य हुस्नबानू खलिफे,भाजपा की सदस्य स्मिता वाघ, भाजपा के सदस्यपृथ्वीराज देशमुख, भाजपा के सदस्य अरुणभाऊ अडसड औरपीआरपी के सदस्य जोगेंद्र कवाडे सेवानिवृत्त होने वाले हैं। विधान परिषद के18 सदस्यों में से 8 सदस्यों का कार्यकाल 24 अप्रैल, 8 सदस्यों का कार्याकाल, 6 जून, 2 सदस्यों का कार्यकाल 15 जून 2020 को खत्म हो रहा है। राकांपा के 7, कांग्रेस के 6, भाजपा के 3, शिवसेना के 1 और पीआरपी के 1 सदस्य सेवानिवृत्त होने वाले हैं। 

 

Created On :   15 March 2020 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story