- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नाबालिग चुराते थे वाहनों की बैटरी, ...
नाबालिग चुराते थे वाहनों की बैटरी, 2 लाख के माल के साथ पुलिस ने दबोचा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के वाहनों से बैटरी चुराने वाले 2 नाबालिग को नंदनवन पुलिस ने हिरासत में लिया है। एक ट्रेलर से बैटरी चुराने की शिकायत के बाद जांच-पड़ताल में नाबालिग को पकड़ा गया है। उनसे पूछताछ में पहले भी उनके द्वारा बैटरी चुराने का खुलासा हुआ था। ऐसे में उनके पास से कुल 2 लाख 10 हजार की बैटरियां जब्त की गई है। कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनायक चव्हान के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अरविंद भोडे, पुलिस उपनिरीक्षक भास्कर, हेड कॉन्स्टेबल सचिन एम्पेडीवार, दिलीप अवमान, राजेन्द्र शिरभाते, ओकार बाराभाई आदि ने मिलकर की है। फरियादी ओमप्रकाश धन्नुलाल स्वामी ( 40) निवासी व्यंकटेश नगर नागपुर निवासी का 18 चक्का वाहन क्रमांक एमएच 04 एफजे 9263 वाहन उनके ड्राइवर ने घर के सामने खड़ा कर रखा था। ऐसे में अज्ञात चोरों ने वाहन की बैटरी पर हाथ साफ कर लिया। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करने पर उपरोक्त नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा बैटरी चुराने का मामला सामने आया। ऐसे में इसके अलावा और भी जगह से बैटरी चुराने की बात भी कही। ऐसे में उनके पास से कुल 2 लाख 10 हजार रुपयों की बैटरियां जब्त की है।
ताला तोड़कर चुरा लिये 1 लाख 71 हजार का माल
बेलतरोड़ी थाना अंतर्गत अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर एक घर से 1 लाख 71 हजार रुपये का माल चोरी कर लिया है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी की है। फरियादी अत्यंत निलचंद राउत (19) निवासी कस्तुरी नगर बेतरोड़ी है। वह उसके घर के सामने रहनेवाली महिला गणेशपेठ परिसर में अस्पताल में एडमीट होने से उन्हें देखने के लिए घर को ताला लगाकर गये थें। ऐसे में अज्ञात चोरों ने मौके का फायदा उठाकर घर का ताला तोड़ा। भीतर प्रवेश कर बेडरूम में रखी अलमारी से सोने के जेवरात व नकद 5 हजार ऐसा कुल 1 लाख 71 हजार रुपये के माल पर हाथ साफ कर लिया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
Created On :   17 July 2019 1:58 PM IST