स्टे होम से दिया “मेंटेंन सोशल डिस्टेंसिंग” का संदेश,  बहू ने सास के हाथ में रचाई “कोरोना मेंहदी”

Message from Stay Home  Maintenance Social Distancing  daughter in law created Corona Henna
स्टे होम से दिया “मेंटेंन सोशल डिस्टेंसिंग” का संदेश,  बहू ने सास के हाथ में रचाई “कोरोना मेंहदी”
स्टे होम से दिया “मेंटेंन सोशल डिस्टेंसिंग” का संदेश,  बहू ने सास के हाथ में रचाई “कोरोना मेंहदी”

डिजिटल डेस्क, नागपुर । कोरोना से बचने सरकार ही नहीं हर शख्स तरकीब बता रहा है। सरकार बार-बार घर पर ही रहने का आग्रह कर रही है। जन संदेश देने  स्वयंसेवी संस्था ही नहीं   घर की महिलाएं भी आगे आ रही ऐसा ही संदेश एक सास-बहू ने दिया है।   शहर के पारडी स्थित नेताजी नगर  निवासी करिश्मा मोटवानी की बहू ध्रुवी मोटवानी ने अपनी सास के हाथ में “कोरोना नाम” की मेंहदी लगाई है। सास-बहू की नोंकझोंक के किस्से तो हमने सुने ही हैं। लेकिन कोरोना के कहर ने सास-बहू के रिश्ते में भी बदलाव लाया है। साथ ही सास-बहू ने स्टे होम का वीडियो भी बनाया है। जिसमें सास-बहू की अच्छी-खासी बांडिंग नजर आ रही है। टिकटॉक में बहू ध्रुवी देश का झंडा लेकर नजर आई है। जिसमें उन्होंने जीत जाएगा इंडिया मैसेज दिया है। साथ ही सास-बहू की जोड़ी ने ग्रीन,व्हाइट ओर ऑरेंज बलून लिया है। जिसमें ग्रीन बलून में “स्टे होम”,व्हाइट में “जीत जाएगा इंडिया” ओर ऑरेंज बलून में “मेंटेंन सोशल डिस्टेंसिंग” का संदेश दिया है

 

 

Created On :   20 April 2020 4:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story