- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- प्रधानमंत्री आवास हितग्राही के घर...
प्रधानमंत्री आवास हितग्राही के घर में गिरा जामुन का पेड़
डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा । कस्बे के जैन मंदिर के पास एक निर्माणाधीन मकान के ऊपर मंगलवार सुबह जामुन का पेड़ गिर जाने से मकान क्षतिग्रस्त होने की जानकारी सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पवई-रैपुरा मार्ग स्थित जैन मंदिर के सामने रहने वाले बबलू पिता शंकरलाल रैकवार ने बताया कि जब सुबह करीब 05 बजे उसके घर के सभी सदस्य सो रहे थे तो अचानक तेज आवाज की धमक से सभी लोग घबरा कर जाग गये। देखा तो घर के बाहर लगा जामुन का पेड़ निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना से स्वीकृत घर के ऊपर गिर गया था। विशाल पेड़ गिरने के कारण मकान कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है। गनीमत यह रही कि सुबह का वक्त होने के कारण घर के बड़े बुजुर्गों के साथ बच्चे भी सो रहे थे नहीं तो घर और पड़ोस के बच्चे यही खेलते हैं। बबलू रैकवार के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजना केेे तहत स्वीकृत मकान की दो किश्तों मेंं उसके द्वारा 65000 रूपये का आहरण किया जा चुका है।् मकान में छत का काम पहले गर्मियों के कारण अब बरसात के कारण रुका हुआ था सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पटवारी ने नुकसान का जायजा लेकर पंचनामा की कार्रवाई की।
Created On :   24 Aug 2022 2:13 PM IST