मॉस्क की कमी और बढ़ी कीमत : 2 रुपए का मॉस्क 20 और 100 का 250 रुपए में बिक रहा

Increased price of Mask: 2 rupees masks were sold for 20 and 100 for 250 rupees
मॉस्क की कमी और बढ़ी कीमत : 2 रुपए का मॉस्क 20 और 100 का 250 रुपए में बिक रहा
मॉस्क की कमी और बढ़ी कीमत : 2 रुपए का मॉस्क 20 और 100 का 250 रुपए में बिक रहा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना को लेकर डर कायम है। लोग एहतियातन माॅस्क का उपयोग कर रहे हैं। मांग बढ़ी तो आपूर्ति गड़बड़ हो गई और बाजारों से एक तरह से मॉस्क गायब ही हो गए। हकीकत जानने के लिए भास्कर ने इस नजरिये से शहर के दवा बाजार की टोह ली, तो कई बातें सामने आईं। सबसे पहला यह कि एक ओर कुछ दुकानदारों ने कीमत बढ़ने के कारण मॉस्क बेचना बंद कर दिया, तो कुछ दुकानदार मनमानी कीमत वसूल रहे हैं। 2 रुपए का मॉस्क 20 रुपए में और 100 रुपए वाला मॉस्क 250 रुपए तक में बेचा जा रहा है। इस क्रम में एक बात यह भी ध्यान में रखने वाली है कि वैसे दुकानदारों के पास भी बड़ी मात्रा में माॅस्क उपलब्ध नहीं है, एडवांस में पैसे लेने के बाद भी कहते हैं-पूछकर ही बता पाएंगे।

इन दुकानों पर भी बड़ी मात्रा में माॅस्क नहीं है उसके लिए वह एडवांस में पैसे लेकर पूछकर ही देने की बात कर रहे है।

दोपहर 3.10 बजे

1- गांधीबाग दवा बाजार में सर्जिकल वाले दुकानदार ने कहा- टू प्लाय का मॉस्क 15 रुपए में मिलेगा और एन-95 मॉस्क 250 रुपए में मिलेगा। जितना आप डिमांड बता रहे है अभी हमारे पास उतना स्टॉक नहीं है। होली के बाद आकर आप एकबार मिल लीजिए जो भी उस समय की स्थिति होगी देख लेंगे। जहां तक है मॉस्क मिल जाएंगे।

दोपहर 3.18 बजे

2- गांधीबाग दवा बाजार में दुकानदार ने कहा- सिर्फ टू प्लाय का मॉस्क मिलेगा वह भी अभी तो खत्म हो गया है जिससे आपको बुधवार को अाना पड़ेगा। वहीं एन-95 मॉस्क की स्थिति भी वैसी ही है। टू प्लाय वाला मॉस्क 20 रुपए और एन-95 वाला मॉस्क 100 और 135 रुपए का मिलेगा जीएसटी लगाकर।

दोपहर 3.25 बजे

3- गांधीबाग दवा बाजार के दुकानदार ने कहा- हमारे पास सिर्फ एन-95 मॉस्क है, वह भी हमने अपने लोगों के लिए 100 मंगवाए थे जिसमें से 50 उपयोग हो गए है। अभी हमारे पास करीब 50 है और एक माॅस्क 110 रुपए का मिलेगा। आपको ज्यादा चाहिए है तो मैंने पूछ लिया है एक हजार भी मिल जाएंगे सिर्फ पैसे एडवांस में जमा करवाने पड़ेंगे।

कुछ ने किया इंकार

इसमें कुछ दुकानदारों ने मॉस्क होने से साफ इंकार कर दिया। मॉस्क की डिमांड और बढ़ती कीमत से परेशान होकर दुकानदारों ने मॉस्क रखना ही बंद कर दिया है क्योंकि जितनी कीमत में वह आ रहे है यदि किसी ने नहीं खरीदे तो घाटा होना तय है।

यह है स्थिति

टू प्लाय, थ्री प्लाय और फॉर प्लाय के मॉस्क की कीमत पहले लगभग एक ही थी क्योंकि लोगों को मालूम नहीं था कि उसमें क्या अंतर है और जो सस्ता होता था लोग वह खरीद लेते थे लेकिन कोरोना के मामले के बाद कैटेगरी में बांटा गया है। सामान्यत: टू प्लाय मॉस्क 2 रुपए में आता है वहीं एन-95 मॉस्क की कीमत 100 रुपए से चालू होती है।

Created On :   9 March 2020 7:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story