कंज्यूमर फोरम में वर्षों से ग्रामीण के 779 मामले न्याय की प्रतीक्षा में , सबसे अधिक प्रापर्टी केस

In the Consumer Forum 779 rural cases awaiting justice, most properties case
कंज्यूमर फोरम में वर्षों से ग्रामीण के 779 मामले न्याय की प्रतीक्षा में , सबसे अधिक प्रापर्टी केस
कंज्यूमर फोरम में वर्षों से ग्रामीण के 779 मामले न्याय की प्रतीक्षा में , सबसे अधिक प्रापर्टी केस

डिजिटल डे्स्क, नागपुर।  एडिशनल डिस्ट्रीक कंज्यूमर फोरम में ग्रामीण क्षेत्र के करीब 779 मामले न्याय की प्रतीक्षा में है। इसमें कुछ मामले अभी के हैं, लेकिन कुछ मामले महीनों, वर्षों से विभिन्न कारणों से न्याय की गुहार कर रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी से संबंधित मामले हैं। इसके अलावा इंश्योरेंस  व बैंक से मिलने वाली धोखाधड़ी भी शामिल है। रेलवे से होनेवाली परेशानियों के खिलाफ भी मामले दर्ज किये गये हैं।

उल्लेखनीय है कि शहर की तरह नागपुर जिला अंतर्गत आनेवाले ग्रामीण इलाकों के लिए एडिशनल डिस्ट्रीक कंज्यूमर फोरम है। जहां ग्राहकों के साथ होनेवाली धोखाधड़ी के मामले दर्ज किये जाते हैं। यहां दर्ज किये जानेवाले मामलों का 3 माह के भीतर निपटरारा होना अपेक्षित है। लेकिन विभिन्न कारणों के चलते कई मामले वर्षों से अटके पडे हैं। आंकड़ों की बात करें तो फोरम की शुरुआत से अब तक 7 हजार 2 सौ 11 मामले ग्राहकों ने विभिन्न कंपनियों के खिलाफ दर्ज किये हैं। जिसमें बैंक के 564, रेलवे के 19, एअरलाइंस के 8, इंश्योरेंस के 1130, टेलीफोन के 125, पोस्टल के 34, प्रॉपर्टी के 32 सौ से ज्यादा इलेक्ट्रीक से संबंधित 527, मेडिकल से संबंधित 127, एजुकेशन के 34, रोड ट्रान्सपोर्ट के 25 वहीं अन्य श्रेणी में 1325 मामले शामिल हैं। इसमें सबसे ज्यादा मामले प्रॉपर्टी लेन-देन के  अटके पड़े हैं। 509 मामले न्याय की प्रतीक्षा में ग्रामीण निवासियों के साथ धोखाधड़ी कर फ्लैट से लेकर प्लाट बेचे गये हैं। इसके अलावा अन्य श्रेणी में 177 मामले न्याय की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

हर एक दिन बाद प्रॉपर्टी धोखाधड़ी के मामले 

दर्ज होनेवाले मामले में सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी के मामले होते हैं। हर एक दिन बाद यह मामले सामने आ रहे हैं। अक्टूबर माह की बात करें तो कुल 25 मामले दर्ज हुए हैं। जिसमें 16 मामले प्रॉपर्टी में होनेवाली धोखाधड़ी के हैं। यही हाल शहर कंज्यूमर फोरम का भी है। जहां प्रॉपर्टी धोखाधड़ी के ही ज्यादा मामले हैं।

Created On :   15 Nov 2019 1:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story