विदेश से लौटनेवाला स्वस्थ्य व्यक्ति भी पहुंचेगा क्वारंटाइन सेंटर

Healthy person returning from abroad will also reach quarantine center
विदेश से लौटनेवाला स्वस्थ्य व्यक्ति भी पहुंचेगा क्वारंटाइन सेंटर
विदेश से लौटनेवाला स्वस्थ्य व्यक्ति भी पहुंचेगा क्वारंटाइन सेंटर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना की रोकथाम को लेकर हर दिन सरकार से नई-नई गाइडलाइन जारी हो रही है। विदेश से लौटनेवाले हर शख्स को कोरंटाइन किया जाएगा। पूरीतरह स्वस्थ्य रहनेवाले व्यक्ति को भी क्वारंटाइन सेंटर में रहना होगा। विधायक निवास में बने क्वारंटाइन सेंटर में अब 34 लोग है। विदेश से लौटनेवाला व्यक्ति नागपुर जिले से है, तो उसे 48 घंटे क्वारंटाइन सेंटर रहना होगा आैर जिले के बाहर के व्यक्ति को 14 दिन तक क्वारंटाइन सेंटर में रहना होगा। विधायक निवास में बने क्वारंटाइन सेंटर में 450 लोगों को रखने की व्यवस्था की गई है। यहां रखे 6 लोग पूरीतरह स्वस्थ होने से उन्हें घर भेज दिया गया है। वे बचे हुए 12 दिन तक घर में ही क्वारंटाइन रहेंगे। बुधवार  को यहां 14 लोग थे आैर गुरुवार को 20 लोग पहुंचने के बाद अब यहां कुल 34 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। नई गाइडलाइन के मुताबिक नागपुर जिले के व्यक्ति को यहां दो दिन रहना होगा आैर बाकी 12 दिन तक उसे खुद के घर में क्वारंटाइन करना है। इनके हाथ पर होम क्वारंटाइन की मुहल लगी रहेगी। नागपुर जिले के बाहर के व्यक्ति को पूरे 14 दिन तक विधायक निवास के क्वारंटाइन सेंटर में रहना होगा।

इंटरनेट व दैनिक कीट मुहैया की

जिला प्रशासन की तरफ से क्वारंटाइन किए गए लोगों को इंटरनेट सुविधा मुहैया की गई। इसीतरह इन्हें दैनिक किट दी गई, जिसमें दो साबुन, बालों को लगानेवाला तेल, नैपकीन, सैनिटाइजर, टूथपेस्ट, ब्रश, बिस्किट, मास्क्यूटो लिक्विड व अन्य जरूरी सामग्री दी गई है। एक दिन में दो बार भोजन, दो बार नाश्ता, दो बार चाय दी जा रही है। बिसलेरी पानी मुहैया किया जा रहा है। इसके अलावा मास्क भी उपलब्ध कराए गए है।

सुबह-शाम को की जा रही कौंसिलिंग

क्वारंटाइन सेंटर में रहनेवालों की एक दिन में दो बार सुबह आैर शाम को कौंसिलिंग भी की जा रही है। मानसिक रोग विशेषज्ञों द्वारा इनकी कौंसिलिंग की जा रही है। इन्हें यह समझाया जा रहा है कि वे रोगी नहीं है। एहतियात के तौर पर उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है, ताकि कोरोना की रोकथाम की जा सके।

12 फीट की दूरी से परिजनों से बात कर सकते है

क्वारंटाइन सेंटर में रहनेवाले अपने परिजनों व रिश्तेदारों से करीब 12 फीट की दूरी बनाकर बात कर सकते है। विधायक निवास के चौथे मंजिल से इन्हें नीचे तल मंजिल पर लाया जाता है। 12 फीट की दूरी से बातचीत कराई जाती है। दोनों मास्क पहने रहते है। बातचीत के पहले सैनिटाइजर से हाथ धोए जाते है।


जिलाधीश व स्वास्थ्य उपनिदेशक ने किया दौरा

जिलाधीश रवींद्र ठाकरे व स्वास्थ्य उपनिदेशक डा. संजय जैस्वाल ने गुरुवार सुबह यहां का दौरा कर क्वारंटाइन किए गए लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। अच्छी बात यह है कि यहां रखे किसी व्यक्ति में अभी तक कोरोना पाजिटीव के लक्षण नहीं मिले है।
 

Created On :   19 March 2020 8:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story