- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- लॉकडाउन के दौरान किस तरह होगा...
लॉकडाउन के दौरान किस तरह होगा नियंत्रण दिये दिशा-निर्देश
डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉकडाउन के दौरान व्यवसायियों को होनेवाली दिक्कतों से लेकर किसी तरह से कार्रवाई होगी इस विषय पर अधिकारियों से लेकर व्यवसायी व एसोसिएशन के साथ बैठक ली। जिसमें विभाग के सह आयुक्त च.भा. पवार, सह आयुक्त पी. एन. शेंडे, साहायक आयुक्त अ. देशपांडे आदि उपस्थित थें।
देशभर में लॉकडाउन की स्थिति है। लेकिन जीवनावश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की प्रक्रीयां शुरू है। जिसमें अनाज, बेबी फुड, दवाईयां आदि शामिल है। इनकी मांग ज्यादा रहने से कालाबाजारी की आशंका ज्यादा रहती है। ऐसे में इन जीवनावश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी नहीं होनी चाहीए, वही इसका उत्पादन प्रक्रीयां ठीक तरह से चलती रहे इसिलिए श्री शिंगणे द्वारा बैठ ली गई गई थी। बैठक में उपस्थित कई बडे व्यवसायी उपस्थित थें। जिनके साथ चर्चा कर इन दिनों होनेवाली परेशानी से लेकर समाधान के बारे में बातचीत की गईt
यह दिये दिशा-निर्देश
बैठक के बाद दि-निर्देश जारी करते हुए कहा कि, लॉकडाउन में अन्न व औषधी व्यवसायियों ने सरकार व पुलिस द्वारा दी पूरी सूचना का पालन करना जरूरी है। किसी भी व्यक्ती को जीवनावश्यक वस्तुओं की कमी से जूझना नहीं पड़ेगा। उनके परिसर में वह हर चीज वितरक द्वारा पूरानी चाहीए जिनकी जरूरत पड़ती है। इन चीजों की कालाबाजारी नहीं होनी चाहीए, इसके लिए उत्पादक व वितरक द्वारा ध्यान देना जरूरी है। साथ ही अनाज व राशन का वितरन करनेवालों को सोशल डिस्टेंन्सिंग का पालन करने के लिए कहा गया। सभी नागरिकों को दर्जेदार अनाज व दवाईयां उपलब्ध कराने के सूचना भी दी गई। इसके अलावा उत्पादकों को व वितरकों को होनेवाली समस्याओँ का लेखा-जोखा संबंधित अधिकारियों को उचित निर्णय लेने के लिए कहा गया।
Created On :   25 April 2020 1:24 PM IST