सरकार की अपील : आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी की करें शिकायत

Government appeals: Complain of irregularities in Ayushman Bharat scheme
सरकार की अपील : आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी की करें शिकायत
सरकार की अपील : आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी की करें शिकायत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ियों की शिकायते सामने आ रही हैं। योजना का लाभ लेने के लिए नकली ई-कार्ड, ज्यादा पैसे मांगने और सूची में अनधिकृत लोगों के नाम शामिल करने का आरोप है। इसे देखते हुए राज्य स्वास्थ्य गारंटी सोसायटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ ज्योत्स्ना पडियार ने लोगों से अपील की है कि अगर उनके सामने भी इस तरह के मामले आएं तो राज्य स्वास्थ्य गारंटी सोसायटी के जिला समन्वयक और क्षेत्रीय व्यवस्थापक से शिकायत करें।

बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों को पांच लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। केंद्र सरकार के सामाजिक, आर्थिक, जातीय जनगणना 2011 में दर्ज परिवारों को योजना में शामिल किया गया है। इन परिवारों के सदस्यों को कंप्यूटरीकृत ई-कार्ड दिए जा रहे हैं। यह ई-कार्ड स्वीकृत अस्पतालों में मुफ्त जबकि सामान्य सेवा केंद्र के जरिए 30 रुपए प्रति कार्ड शुल्क लेकर वितरित किए जा रहे हैं। लेकिन कई जिलों में लाभार्थियों की सूची में अनधिकृत नाम शामिल किए जाने, फर्जी ई-कार्ड वितरित करने और ज्यादा पैसे मांगने की शिकायतें आने के बाद अब सरकार ने इसे रोकने के लिए लोगों से शिकायत करने की अपील की है।     

 

Created On :   16 March 2020 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story