जय भीम के उद्घोष से गूंज उठा गोंदिया

Gondia resonated with Jai Bhims cry
जय भीम के उद्घोष से गूंज उठा गोंदिया
गोंदिया जय भीम के उद्घोष से गूंज उठा गोंदिया

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. भारतरत्न, संविधान निर्माता डा. बाबासाहब आंबेडकर 131वीं जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल गुरूवार को उनके हजारों अनुयायियों व विभिन्न सामाजिक संगठनो द्वारा सुबह से लेकर देर शाम तक उनका अभिवादन करने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। शहर के आंबेडकर चौक में डा. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा के पास अभिवादन के लिए भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। कोरोना संक्रमण के कारण दो वर्ष के बाद हुए सार्वजनिक कार्यक्रम में लोगों में भारी उत्साह दिखाई पड़ा। डा. बाबासाहब आंबेडकर  की 131वीं जयंती के अवसर पर सार्वजनिक उत्सव समिति द्वारा आंबेडकर प्रतिमा परिसर में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसके साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों तथा मुख्य रूप से भीमनगर मैदान के साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों से निकाली गई रैलियां भी कार्यक्रम में शामिल हुई। जिससे एक विशाल कारवा बनता चला गया। जिसके पश्चात शाम 5 बजे के करीब रैली डा. आंबेडकर प्रतिमा के समीप पहुंची। रैली में शामिल नागरिकों द्वारा यहां पहुंचकर डा.बाबासाहब का अभिवादन किया गया। रैली में डा.बाबासाहब के छायाचित्र व विभिन्न आकर्षक झांकियों के साथ डीजे, ढोल-तासे, संदल की ताल पर युवा, महिला व बच्चे झुम उठे थे। इस दौरान अनेक युवाओं व महिलाओं द्वारा नीले साफे पहने हुए थे। इसके साथ ही शहर के विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक व कर्मचारियों के संगठनाओं द्वारा रैली में शामिल नागरिकों के लिए विभिन्न खाद्य सामग्रियों व शीत पेय के स्टाल लगाए गए थे। गुरूवार को मौसम भी आसमान में बादल छाए रहने के कारण सुहाना बना हुआ था।

जयंती के अवसर पर सार्वजनिक जयंती उत्सव समिति द्वारा भीम व बौध्द गीतों का संगीतमय रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसके पूर्व 13 अप्रैल की शाम आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद मनोजकुमार झा उपस्थित थे। उन्होंने अपने संबोधन में डा. बाबासाहब आंबेडकर के जीवन कार्यों का उल्लेख करते हुए भावी पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेने का आव्हान किया। इस अवसर पर दिल्ली विश्व विद्यालय के प्रोफेसर सुधीर मस्के, सार्वजनिक जयंती उत्सव समिति के अध्यक्ष डा. राजेंद्र वैद्य, डा. प्रशांत मेश्राम, डा. घनश्याम तुरकर, डा. वज्रा, पुष्पराज गिरी, एड. सचिन बोरकर, डा. अनुराग बाहेकर, डा. अभिनव गुजर आदि प्रमुखता से उपस्थित थे। 

विभिन्न संगठनों ने लगाए स्टाल :डा. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती के अवसर पर निकले जुलूस का स्वागत करने के लिए  शहर के विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनाओं द्वारा विभिन्न स्टाल, खाद्य पदार्थ, शीतल पेय आदि के स्टॉल लगाकर स्वागत किया गया। रैली में शामिल होने वाले अनुयायियों को शरबत, छाछ, शीतल जल, फुलाव, अल्पोहार, मिठाई तथा विभिन्न खाद्य पदार्थ वितरित किए गए।  

 

Created On :   16 April 2022 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story